डीप+वाइड नेकलाइन पहनने का है शौक, तो ट्राई करें Shriya Saran से ब्लाउज डिजाइंस

Published : Jul 15, 2025, 10:30 AM ISTUpdated : Jul 15, 2025, 10:31 AM IST
Shriya Saran Blouse Designs

सार

Shriya Saran Blouse Designs: अजय देवगन की ऑन स्क्रीन वाइफ श्रेया सरन फैशनिस्टा हैं। साड़ी के साथ ब्लाउज वो काफी बोल्ड तरीके से स्टाइल करती हैं। 

Deep Neckline Blouse Designs: साड़ी इंडियन नारी की पहचान हैं। साड़ी पहनने के बाद पर्सनालिटी में एक अलग ही निखार उभर कर सामने आती है। पहले के दौर में जहां महिलाएं सिर्फ साड़ी की खूबसूरती पर फोकस करती थी, वहीं आज महिलाएं ब्लाउज को लेकर ज्यादा सीरियस हो गई हैं। वो ऐसा ब्लाउज पहनना पसंद करती है जो उनके लुक में ग्लैमर को एड करे। साउथ और बॉलीवुड मूवी में नजर आ चुकीं श्रेया सरन भी इसे ट्रेंड पर चलना पसंद करती हैं।

वो साड़ी को ना सिर्फ फ्यूजन स्टाइल में पहनती हैं, बल्कि ब्लाउज का नेकलाइन भी काफी डीप और वाइल्ड रखती हैं। यहां पर हम उनके कुछ लुक्स दिखाने जा रहे हैं जिसे आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

डीप वी नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन 

वी नेक ब्लाउज का फैशन कभी भी आउटडेटेड नहीं होता है। हैवी बस्ट पर वी नेक ब्लाउज पहनने के बाद खूबसूरती और भी निखर उठती हैं। लाइट वेट साड़ी हो या फिर हैवी साड़ी आप श्रेया की तरह डीप नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। पार्टी या फिर किसी बड़े इवेंट पर आप स्टाइल करके लड़कियों को फैशन गोल दे सकती हैं।

पैपिन वर्क ब्लाउज डिजाइंस

 

 

श्रेया ने यहां पर कांजीवरम साड़ी के साथ रेड ब्लाउज पहना है। प्लेन ब्लाउज को उभार देने के लिए गले पर पैपिन वर्क कराया है। वहीं बाजू पर भी उन्होंने गोल्डन लेस लगाया है। प्लेन ब्लाउज होते हुए भी यह साड़ी को कॉम्प्लिमेंट कर रही हैं।

स्ट्रैप्स ब्लाउज विद वाइल्ड नेक

साड़ी हो या फिर लहंगा श्रेया का यह ब्लाउज डिजाइंस दोनों पर ही परफेक्ट दिखेगी। स्ट्रैप्स ब्लाउज का नेकलाइन काफी वाइल्ड रखा गया है। इस तरह के ब्लाउज पहनने से आपके शोल्डर काफी बोल्ड दिखता है। इतना ही नहीं नेकलेस पहनने के लिए भी काफी स्पेस मिलता है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइंस आप लाइट वेट साड़ी के साथ ट्राई करें। 

एक ब्लाउज को बनवाने में कितने मीटर  कपड़े चाहिए?

वैसे तो साड़ी में ही ब्लाउज बनाने के लिए कपड़े अलग से दिए जाते हैं जिसे काट कर सिलवा सकती हैं। लेकिन अगर आप अलग से ब्लाउज डिजाइंस बनवाना चाहती हैं तो फिर 1 मीटर कपड़ा चाहिए होता है। लेकिन अगर आप फुल स्लीव्स ब्लाउज या फिर कोई और डिजाइंस बनवाना चाहती हैं तो कपड़ा 2 से 2.5 मीटर लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच
डीप यू से स्वीटहार्ट तक, 2025 में पॉपुलर रहे ये 6 ब्लाउज नेकलाइन