
Shruti Haasan Beauty Tips: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रुति हासन सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए नहीं, बल्कि अपने घने, लंबे और खूबसूरत बालों के लिए भी जानी जाती हैं। इतना ही नहीं वो अपने फ्लोलेस ब्यूटी के लिए भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने हेयरकेयर (Hair Care) रुटीन और ब्यूटी टिप्स का खुलासा किया।
उन्होंने 'द रणवीर शो' पॉडकास्ट में बातचीत में बताया कि कैसे वो अपने बालों के साथ-साथ स्किन का ख्याल रखती हैं। श्रुति ने बताया, 'मैं अपने बालों में सिर्फ तेल लगाती हूं। और वो भी कोई आम तेल नहीं। मैं तिल का तेल लगाती हूं, जिसे मूड के हिसाब से नारियल या बादाम के तेल के साथ मिक्स करती हूं। तिल के तेल ने मेरे बालों के लिए चमत्कार किया है।'
शूटिंग से पहले तेल लगाकर सोती हैं
श्रुति ने यह भी बताया कि वो रोज बाल नहीं धोतीं, लेकिन जब भी शूटिंग होती है, तो वो एक रात पहले बालों में तेल लगाकर सो जाती हैं। उन्होंने कहा कि मैं तेल लगाती हूं, सो जाती हूं और सुबह उठकर बाल धोकर शूट पर चली जाती हूं। लगातार बालों को स्ट्रेटनिंग, टोंगिंग और आयरन करने से मुझे बालों का नुकसान हुआ है, लेकिन तेल हमेशा मेरी मदद करता है।'
ऑयल पुलिंग भी लाइफस्टाइल का हिस्सा
श्रुति ने बताया कि वो ऑयल पुलिंग भी करती हैं, जिसमें वो लौंग और नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं नाभि में कैस्टर ऑयल और पैरों में मैग्नीशियम ऑयल लगाती हूं इससे शरीर को बहुत फायदा होता है।'
ग्लोइंग स्किन के लिए भी देसी नुस्खा
अपनी स्किन और बालों की सेहत के लिए श्रुति ने बताया कि उनकी डर्मेटोलॉजिस्ट उन्हें हमेशा घी और चावल खाने की सलाह देती हैं। साथ ही, वो नियमित रूप से वर्कआउट करती हैं, जिससे उनकी सेहत और खूबसूरती दोनों में निखार आता है।
अगर आप भी लंबे, घने और हेल्दी बाल चाहती हैं तो श्रुति का DIY तेल मिक्स जरूर आजमाएं। तिल के तेल में नारियल या बादाम का तेल मिलाए और बालों पर लगाकर 10 मिनट तक मसाज जरूर करें। वीक में दो दिन इस प्रोसिजर को दोहरा सकती हैं।