
हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे और घने दिखें, खासकर तब जब कोई खास डेट प्लान की हो। लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल और स्टाइलिंग के चलते बहुत सी लड़कियां छोटे बाल रखती हैं। शॉर्ट हेयर क्यूट तो लगते हैं, लेकिन कई बार लगता है काश बाल थोड़े लंबे होते तो कोई नई हेयरस्टाइल ट्राई कर पातीं। वैसे अगर आपके बाल छोटे हैं तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं। क्योंकि कुछ ऐसी स्मार्ट हेयरस्टाइल ट्रिक्स और ट्रेंडी आइडिया हैं, जिनसे आपके शॉर्ट हेयर भी झट से लंबे और घने लगेंगे। ये हेयरस्टाइल न सिर्फ आपके बालों की लंबाई बढ़ाएंगे बल्कि आपको देंगे स्टाइलिश और रोमांटिक लुक, जो आपके पार्टनर को भी instantly impress कर देगा। आइए जानें, कौनसे हैं ये 6 बेहतरीन हेयरस्टाइल जो हर शॉर्ट हेयर गर्ल को डेट पर जरूर ट्राई करने चाहिए।
अगर आपके बाल शोल्डर लेंथ के हैं, तो हाई पोनीटेल बनाकर आगे थोड़ा पफ कर लें। पफ बनाने के लिए क्राउन एरिया के बालों को हल्का बैककॉम्ब करें और क्लिप लगाकर पोनीटेल बांधें। इससे आपके बालों की लंबाई भी ज्यादा लगेगी और फेस कट भी शार्प दिखेगा।
और पढ़ें - 10 मिनट में बनाएं ये खूबसूरत हेयरस्टाइल, आपकी साड़ी को बनाएगा डिफरेंट
इस हेयरस्टाइल में आप क्राउन एरिया के बालों को उठाकर क्लिप कर लें और बाकी बाल खुले छोड़ दें। बालों के एंड में हल्का सा इनवर्ड रोल करें। ये स्टाइल शॉर्ट हेयर को भी फुलर और एलिगेंट दिखाता है। डेट नाइट के लिए perfect romantic hairstyle है।
अगर आपके बाल छोटे हैं तो एक साइड से फ्रंट सेक्शन लेकर छोटी सी ब्रेड बना लें और पीछे पिन कर दें। बाकी बाल खुले छोड़ दें। ये सिंपल स्टाइल आपके बालों को लंबा और फेस को स्लिम दिखाएगा। साथ ही traditional outfits पर भी खूब जचेगा।
और पढ़ें - गर्मियों में बिखरे बाल नहीं करेंगे परेशान, बनाएं ये Stylish Hairstyle
छोटे बालों को एलिगेंट लुक देने के लिए मेसी लो बन बना लें। अगर बाल कम लंबे हैं तो बालों को ट्विस्ट करके लो बन बनाएं और फैंसी जूड़ा पिन या गजरा लगा लें। इससे बालों की थिकनेस और लेंथ दोनों का इलुजन क्रिएट होगा।
छोटे बालों को स्ट्रेट छोड़ने से उनकी लंबाई और कम लगती है। इसलिए हेयर आयरन से बालों के एंड में inward और outward curl दें। ये ट्रिक बालों को बाउंसी दिखाएगी और आपका लुक फ्रेश और ट्रेंडी लगेगा।