सावन की हरी साड़ी लगेगी प्यारी-प्यारी, मेकअप नहीं करें ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल

Published : Jul 14, 2025, 06:38 PM IST
Best hairstyle for green saree in Sawan festival

सार

सावन में हरी साड़ी या सूट के साथ कौन सी हेयरस्टाइल करे? जानिए सिंपल और ट्रेंडी हेयरस्टाइल के बारे में जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। मंदिर से लेकर सावन उत्सव तक, ये हेयरस्टाइल आपको देगा स्टार लुक!

सावन का महिना भारत में चारो तरफ हरियाली, भक्ति और खूबसूरती का प्रतीक है। इस पावन महीने में महिलाएं हरी सूट या साड़ी और हाथों में हरी चूड़ियां जरूर पहनती हैं। हरी सूट-साड़ी तो ठीक है, लेकिन सावन के हिसाब से हेयर स्टाइल क्या करें यहां ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं फंस जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको आपकी हरी साड़ी और सूट के लिए वो शानदार हेयरस्टाइल बताएंगे, जो आपके मेकअप से ज्यादा आपकी सुंदरता बढ़ाएगी। अगर आप बिना भारी मेकअप के सिंपल सोबर और ट्रेंडी हेयर स्टाइल चाहती हैं, तो सावन की हरी साड़ी के लिए चुनें ये एलिगेंट हेयरलुक। मंदिर से लेकर सावन उत्सव तक, ये हेयरस्टाइल देगी आपको स्टार लुक।

सावन की हरी साड़ी और सूट के लिए ट्रेंडी हेयर स्टाइल (Hairstyle For Sawan Green Saree And Suit)

गजरा बन विथ बैंग्स

सावन में इस तरह शरारा, गरारा, अनारकली, लॉन्ग या फिर पटियाला सूट पहन रही हैं, तो आप इस तरह के गजरा हेयर स्टाइल कर सकती हैं। गजरा हेयरस्टाइल में आप बैंग्स भी निकाल सकती हैं, जो कि आपके लुक को एन्हांस करेगा। बाल छोटा हो या बड़ा ये बन लुक सभी तरह के हेयर में बन जाएगा।

सेंटर पार्टेड ओपन हेयर

बालों को खुला रखना भी हरी साड़ी की सुंदरता में चार चांद लगा सकता है। आप चाहें तो बालों को पूरा स्ट्रेट करें या फिर कर्ल करें या भी वेवी लुक में रखें, ये आपके ऊपर है। साड़ी के साथ बीच मांग निकालकर बालों को खुला रख सकते हैं।

सेंटर पार्टेड पोनीटेल हेयरलुक

बालों को बीच से खोलकर पोनीटेल हेयर लुक भी आपके साड़ी के साथ काफी डिसेंट और स्टाइलिश लग सकता है। बहुत से सेलेब्स इन दिनों साड़ी में हाई पोनीटेल के बजाए लो पोनीटेल और वो भी बीच से बालों को पार्ट करके कर रहे हैं, ये काफी अच्छा लुक देता है।

स्लीक बन विथ गजरा

स्लीक बन का जमाना बॉलीवुड में जमकर छाया हुआ है, सावन की हरी साड़ी और स्लीक बन हो जाए, तो लुक पुरा सिलेब्रिटी वाला मिलेगा। स्लीक बन को प्लेन रखने के बजाए आप ट्रेडिशनल लुक के लिए बन के ऊपर गजरा भी लगा सकते हैं। गजरा के साथ आपके बाल खूब सुंदर लगेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 ट्रेंडिंग वेलवेट ब्लाउज डिजाइन, सर्दियों में पाएं रॉयल बहू जैसा शाही लुक
Year Ender 2025: ट्रेंडी ब्राइडल और साइड लहंगा डिजाइंस, कम बजट में ऐसे खरीदें