50s में लगेंगी 25 की! प्रियंका चोपड़ा की तरह यूज करें LED Face Masks

Published : Sep 28, 2025, 01:09 PM IST
LED फेस मास्क

सार

LED Therapy for Skin: अगर आप चाहती हैं कि 50 की उम्र में भी आपकी स्किन 25 जैसी दिखे, तो प्रियंका चोपड़ा की तरह LED Face Mask को अपनी ब्यूटी रूटीन में शामिल करें। यह न सिर्फ ग्लो बढ़ाएगा बल्कि स्किन को लंबे समय तक हेल्दी और यंग बनाए रखेगा।

ग्लोइंग और यंग स्किन पाना हर किसी का सपना होता है। चाहे 20 की उम्र हो या 50 की, हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा हमेशा फ्रेश, टाइट और बिना झुर्रियों वाला दिखे। इसीलिए क्रीम्स, सीरम्स और एंटी-एजिंग फेशियल्स से लेकर लेजर और फिलर्स तक, मार्केट में स्किन को जवां बनाए रखने के अनगिनत तरीके मौजूद हैं। लेकिन हाल के सालों में एक ब्यूटी डिवाइस LED Face Mask ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। यह सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाला गैजेट नहीं है, बल्कि एक साइंटिफिकली प्रूव्ड स्किनकेयर टूल है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, प्रियंका चोपड़ा जैसी ग्लोबल आइकॉन भी इसे अपनी ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बना चुकी हैं। LED Face Mask की खासियत यह है कि ये स्किन पर बिना किसी इनवेसिव प्रोसेस के काम करता है।

LED Face Mask क्यों है खास?

LED (Light Emitting Diode) थेरेपी स्किन पर अलग-अलग वेवलेंथ की लाइट डालती है, जिससे सेल्स एक्टिव होकर रीजनरेट होने लगते हैं। यह सबसे ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि यह स्किन की गहराई तक जाकर कोलाजेन प्रोडक्शन को बूस्ट करती है। नतीजा यह होता है कि ये स्किन टाइट, स्मूद और फाइन लाइन्स कम करती है। वहीं ब्लू लाइट, एक्ने और बैक्टीरियल इन्फेक्शन को कम करती है। साथ ही बात करें ग्रीन लाइट की तो ये पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स को हल्का करती है।

और पढ़ें - मैनीक्योर में छुपा कैंसर? नेल पॉलिश पर डॉक्टर की चेतावनी

क्लीनिकल रिसर्च क्या कहती है?

कई स्टडीज में पाया गया है कि हफ्ते में 3 सेशन, लगातार 16 हफ्तों तक करने से स्किन में विजिबल इम्प्रूवमेंट आता है। रेड लाइट थेरेपी स्किन सेल्स को एनर्जाइज करती है, जिससे एजिंग प्रोसेस धीमा पड़ता है और चेहरा नैचुरली यंग लगता है।

और पढ़ें - नेहा धूपिया का देसी हैक, 21-Day में सूजन घटाने की मॉर्निंग ड्रिंक

LED Face Mask घर पर लें या क्लिनिक में?

LED Face Masks का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इन्हें घर पर भी यूज कर सकती हैं। इसमें न कोई इंजेक्शन और न ही कोई इनवेसिव ट्रीटमेंट है। हां, अगर आप फास्ट और इंटेंस रिजल्ट चाहती हैं, तो क्लिनिक-बेस्ड सेशन्स ज्यादा पावरफुल रहते हैं। 30+ महिलाएं जो फाइन लाइन्स नोटिस कर रही हैं या 40s और 50s की लेडीज जो स्किन को टाइट, यंग रखना चाहती हैं वो इसे यूज कर सकती हैं। ये बिना केमिकल्स और सर्जरी के यंग लुक देने में मदद करता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच
डीप यू से स्वीटहार्ट तक, 2025 में पॉपुलर रहे ये 6 ब्लाउज नेकलाइन