हर महफिल में लूटेंगी लाइमलाइट, पहनें Sreeleela सी 5 ट्रेंडी ज्वेलरी

शादी के सीजन में ट्रेडिंग ज्वेलरी चुनें और श्रीलीला के स्टाइलिश ज्वेलरी लुक को अपनाएं। चांदबालियां, गोल्डन टेंपल ज्वेलरी, और ऑक्सीडाइज्ड चोकर से अपने साड़ी, सूट या लहंगे का लुक करें कंप्लीट।

लाइफस्टाइल डेस्क: वेडिंग सीजन के दौरान आउटफिट्स चूज करने के बाद सबसे ज्यादा समस्या आती है ट्रेडिंग ज्वेलरी पसंद करने में। अगर आप साड़ी, सूट या फिर लहंगा पहनने जा रही हैं तो पुष्पा 2 की एक्ट्रेस श्रीलीला के ज्वेलरी लुक को कॉपी कर सकती हैं। आईए जानते हैं श्रीलीला के फैशनेबल ज्वेलरी लुक के बारे में।

सिल्क साड़ी संग टेम्पल इयरिंग्स और हार

श्रीलीला ने हरे रंग की सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन टेंपल ज्वेलरी पहनी है।गोल्ड झुमके के साथ गोल्डन चोकर एक्ट्रेस को कमाल लुक दे रहा है। आप गोल्ड प्लेटेड टेंपल ज्वेलरी केखूबसूरत डिजाइन चुन साड़ी की शोभा बढ़ा सकती हैं। 

पर्ल ट्रेंडी चांद बालियां

पार्टी वियर के लिए एंब्रॉयडरी लहंगा या एंब्रॉयडरी स्कर्ट खरीदी है तो अपने लुक को पूरा करने के लिए मोतियों से सजी चांद बालियां खरीदें। गोल्ड प्लेटेड चांद बालियां आपके साड़ी लुक के साथ भी परफेक्ट मैच देंगी। मीडियम साइज की चांदबालिया आपको आसानी से ₹200 के अंदर मिल जाएंगी।

पर्ल ग्रीन स्टोन चोकर

श्रीलीला का फैशनेबल साड़ी लुक देख कोई भी फिदा हो सकता है। एक्ट्रेस ने आइवरी एंब्रॉयडरी साड़ी संग पर्ल ग्रीन स्टोन चोकर और ड्रॉप इयरिंग्स पहनें हैं। अपने ज्वेलरी बॉक्स में ग्रीन स्टोन वाले चोकर जरूर रखें ताकि हैवी साड़ी के साथ पेयर कर सकें। 

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी

अगर सूट या फिर साड़ी में सिल्वर एंब्रॉयडरी की गई है तो आप उसके साथ ऑक्सीडाइज चोकर और इयररिंग्स पहन सकती हैं। ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी भीआउटफिट्स के साथ क्लासी लुक देती है।

सेमी सर्कल ड्रॉप इयररिंग्स

आप लहंगे या साड़ी के साथ सिर्फ गोल्ड या सिल्वर ज्वेलरी न चुनें। आजकल मार्केट में कलरफुल ज्वेलरी भी खूब पॉपुलर हो रही हैं। श्रीलीला की तरह ब्लू लहंगे संग आप भी सर्कल ब्लू ड्रॉप इयररिंग्स पहन सकती हैं।

और पढ़ें:पोल्की-कुंदन हुआ आउटडेटेड, साड़ी संग पहने Temple Jhumka Earring!

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत
'खड़े रह गए पाकिस्तानी और...' भारतीय ने बताया क्या है विदेश में 'मोदी का स्वैग' #Shorts