
Easy Makeup look for Office: अगर आप ऑफिस में दिन के उजाले में खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपको मेकअप में कुछ चेंज करने पड़ेंगे। भारी-भरकम मेकअप आपके ऑफिस लुक खराब कर सकता है। दिन के उजाले में मेकअप करने के कुछ ट्रिक होते हैं जिनकी जानकारी हर महिला को होनी चाहिए। जानते हैं ऑफिस में मेकअप करने के दौरान क्या सावधानियां रखनी चाहिए।
ऑफिस के लिए मेकअप करने जा रही हैं तो कंसीलर से शुरुआत करें। स्किन को क्लीन और मॉस्चराइज करने के बाद ही मेकअप शुरू करें। कंसीलर आपकी स्किन टोन से एक नंबर ज्यादा होना चाहिए। इससे मेकअप ग्रे नहीं दिखेगी और सारे दाग-धब्बे भी आसानी से छिप जाएंगे। ऑफिस मेकअप लुक के लिए कभी भी फुल कवरेज वाला फाउंडेशन लगाने न लगाएं। वरना आपका चेहरा ओवर मेकअप लुक दिखेगा।
चेहरे में फाउंडेशन लगाने के बजाय मैचिंग स्किन टिंट का इस्तेमाल करें। लाइटवेट स्किन टिंट फुल कवरेज देता है और साथ ही बहुत हल्का महसूस कराता है। आप ऑनलाइन बेस्ट कंपनी के स्किन टिंट खरीद सकती हैं। इससे आपके फेस को एक्ट्रा ग्लो और ड्यू फिनिश मिलेगा।
गालों और होंठों को चमकाने के लिए आपको लिपस्टिक या फिर ब्लश की जरूरत नहीं है। ऑफिस लुक के लिए आप लिप और चीक टिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपके बजट में आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के हिसाब से न्यूड टिंट मेकअप चुनें। दिन के उजाले में टिंट मेकअप आपके चेहरे के जबरदस्त ग्लो देगा।
आप आय मेकअप को ऑफिस में इग्नोर नहीं कर सकती हैं। अगर आपको डार्क ब्लैक काजल नहीं लगना तो ब्राउन कलर का काजल लगाकर भी अपनी आंखों को चमक सकती हैं। चाहे तो काजल छोड़कर सिर्फ आई लाइनर का इस्तेमाल करें। हल्का आईमेकअप आपके ओवरॉल मेकअप को एनहेंस करेगा।