Radhika Merchant की डायमंड इंगेजमेंट रिंग खास, इस तरह से लिखा कपल का नाम

Radhika Merchant Diamond Engagement Ring: अब राधिका की वेडिंग रिंग की पहली झलक सामने आई है, जो कि बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश है। राधिका मर्चेंट की ये रिंग डायमंड से बनी हुई हैं।

Shivangi Chauhan | Published : Jul 14, 2024 3:14 PM
15
Radhika Merchant की डायमंड इंगेजमेंट रिंग

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की 12 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग हो गई है। पूरी दुनियाभर में इस शादी की चर्चा हो रही है। अब राधिका की वेडिंग रिंग की पहली झलक सामने आई है, जो कि बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश है। राधिका मर्चेंट की ये रिंग डायमंड से बनी हुई हैं। 

25
इगेंजमेंट रिंग पर जड़े डायमंड

राधिका मर्चेंट की इगेंजमेंट रिंग देखने के बाद हर किसी की निगाहें इसपर टिक गई हैं। क्योंकि इसकी खासियत ये है कि इसपर कपल के नाम का शुरुआती अक्षर लिखे हुए हैं। डबल राउंड में बनी ये रिंग पूरी तरह से डायमंड की बनी हुई है। इसमें बीच में एक बड़ा सा हीरा लगा हुआ है। 

35
मेहंदी वाले हाथों में खिली डायमंड रिंग

आप भी देख सकते हैं कि राधिका की यूनिक वेडिंग रिंग बहुत सुंदर है। मेहंदी वाले राधिका के हाथों पर ये वाइट डायमंड रिंग बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है। राधिका अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए ये वेडिंग रिंग दिखा रही हैं। इसे अनंत अंबानी चुनकर अपनी पत्नी के लिए लेकर आए हैं 

Related Articles

45
नाक के अक्षर अंगूठी के पीछे

डायमंड रिंग में उनके पति अनंत के नाम का पहले अक्षर A लिखा हुआ है। साथ ही राधिका के नाम का पहला लेटर R भी बना है। इन दोनों लेटर के बीच में एक प्यारा सा दिल बना हुआ है। जानकर हैरानी होगी कि रिंग की खास बात ये थी कि नाम के पहले अक्षर अंगूठी के पीछे थे, जो केवल तभी दिखाई देंगे जब वह अपनी हथेली दिखाएंगी।

55
खूबसूरत एआर ब्रोच

राधिका मर्चेंट के लुक का एक और हाईलाइट रहा। हीरे और नीलम से बना उनका खूबसूरत 'एआर' ब्रोच था, जिसे उन्होंने दुपट्टे पर पिन किया है। ये उनके दुपट्टे पर बहुत ही क्लासी लग रहा था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos