बारिश में कीड़े मकोड़े और इंसेक्ट को दूर भगाएंगे ये 6 पौधे, लहराते हुए गार्डन में आएंगे नजर

6 plans for insect removal in monsoon: बरसात शुरू होते से ही घर में कीड़े-मकोड़े और इंसेक्ट्स आने लगते हैं और इससे बचने के लिए हम केमिकल का इस्तेमाल करते हैं। आप इन 6 पौधों को मानसून में अपने आंगन में लगा लेंगे तो इससे भी कीड़े मकोड़े दूर भाग जाएंगे।

Deepali Virk | Published : Jul 8, 2024 11:08 AM
16

सिट्रोनेला घास (सिम्बोपोगोन नार्डस)

सिट्रोनेला अपने मच्छर भगाने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। पौधे की तेज खट्टी गंध मच्छरों और अन्य कीड़ों को दूर रखती है।

26

लैवेंडर

लैवेंडर की सुगंध इंसानों के लिए तो सुखद होती है, लेकिन मच्छरों, मक्खियों और फ्लाई सहित कई कीड़ों को यह नापसंद होती है।

36

तुलसी

तुलसी न केवल एक पवित्र पौधा है, बल्कि यह मच्छरों और मक्खियों को दूर भगाता है। आप इसे ऐसी जगह रखें जहां मच्छर-मक्खी बहुत आते हो।

46

गेंदा

गेंदा यानी कि मैरीगोल्ड से तेज गंध निकलती है जो मच्छरों, एफिड्स और अन्य कीटों को दूर रखती है। इनमें पाइरेथ्रम होता है, जो कई इंसेक्ट्स किलर में इस्तेमाल किया जाता है।

56

पुदीना

पुदीने की पत्तियां और तने से तेज गंध निकलती है जो मच्छरों, चींटियों और अन्य कीड़ों को दूर भगाती है। घर में यूज करने के लिए भी पुदीना तेजी से फैलता है और आप किचन में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

66

रोजमेरी

रोजमेरी की तेज स्मेल मच्छरों और अन्य कीड़ों को दूर भगाती है। यह खाना पकाने में भी इस्तेमाल की जाने वाली एक हर्ब्स है। ऐसे में आप इसे अपने किचन गार्डन में लगा सकते हैं।

और पढ़ें- बारिश में नहीं खराब होगी सब्जियां, ऐसे करें लॉन्ग टर्म के लिए स्टोर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos