बारिश में नहीं खराब होगी सब्जियां, ऐसे करें लॉन्ग टर्म के लिए स्टोर
Food Jul 05 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
बारिश में सब्जियों के दाम आसमान पर
बारिश में सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं। इतना ही नहीं घर पर लाने में ज्यादातर जल्द खराब हो जाते हैं। हम यहां पर बताएंगे कि कैसे सब्जियों को स्टोर करें ताकि लंबे समय तक फ्रेश रहें।
Image credits: freepik
Hindi
घर लाने पर सब्जियों को धोएं
बाजार से जब सब्जियों को घर लाते हैं तो उसे अच्छी तरह से धोएं।गुनगुने पानी में एक ढक्कन वेनेगर डाले और 5 मिनट तक उसमें सब्जियों को डुबो दें।
Image credits: freepik
Hindi
सही तरह से सुखाएं
पानी में धोने के बाद सब्जियों को अच्छी तरह से सूखा लें। नमी रहने पर सब्जियां खराब हो जाती हैं। इसलिए साफ कपड़े से या टिशू पेपर उसे अच्छी तरह पोंछ दें।
Image credits: freepik
Hindi
तेल की कोटिंग सब्जियों पर करें
आलू बैंगन की सब्जियों पर बाहर से हल्का सा तेल की कोटिंग कर दें। इससे हवा और सब्जी के बीच में एक बैरियर बन जाता है और सब्जी लंबे वक्त तक सही रहते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
धनिया पत्ता को टिशू पेपर में लपेटे
धनिया पत्ता को साफ करके टिशू पेपर से पोंछ कर पानी निकाल दें। फिर एक डब्बे में नीचे टिशू पेपर रखें। फिर धनिया पत्ता रखकर ऊपर से टिशू पेपर रखें। फिर फ्रिज में स्टोर कर दें।
Image credits: social media
Hindi
भिंडी और हरी मिर्च को ऐसे करें स्टोर
भिंडी और हरी मिर्च को अच्छी तरह सुखाने के बाद इन्हें एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रखें। आप इसे नेटबैग में भी रखकर 4 से 5 दिनों तक रख सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
आलू-प्याज को नमी वाले जगह से दूर रखें
आलू और प्याज बरसात में जल्द खराब हो जाते हैं। इसलिए इन्हें हवादार जगह पर रखें। नमी वाले जगह पर फूंफद लगने के चासेंज बढ़ जाते हैं।