Food

बारिश में नमी के कारण खराब नहीं होंगे मसाले-दाल, अपनाएं ये नुस्खा

Image credits: Freepik

कॉफी को इस तरह करें स्टोर

कॉफी के डिब्बे में नमी आने से वह सख्त हो जाती है। ऐसे में बारिश में इसे नमी से बचाने के लिए एक टिशू पेपर में चावल रखकर इसे बंद करके काफी के जार में डाल दें।

Image credits: Freepik

बिस्किट नहीं होंगे नरम

बरसात में बिस्किट भी थोड़ी सी नमी में ही नरम पड़ जाते हैं और स्वाद भी खराब हो जाता है। ऐसे में बिस्किट के डिब्बे में एक चम्मच चीनी डाल देने से बिस्किट फ्रेश और क्रिस्पी रहते हैं।

Image credits: Freepik

इस तरह दाल को रखें फ्रेश

दालों को बरसात के मौसम में फ्रेश और सीलन से बचाने के लिए आप एक से दो तेजपत्ता इसमें डाल दें। इससे यह लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं।

Image credits: Freepik

आटा चावल को इस तरह रखें फ्रेश

आटा और चावल को नमी से बचाने के लिए आप इसमें भी तेज पत्ता डाल सकते हैं। यहां तक की छोले और राजमा की फ्रेशनेस को बनाए रखने के लिए तेज पत्ता डालें।

Image credits: Freepik

दलिया, सूजी और सेवई को इस तरह करें स्टोर

दलिया, सूजी, सेवई जैसी स्नैक में इस्तेमाल होने वाली चीजों को अगर आप पहले से भून कर ठंडा कर लें और फिर किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।

Image credits: Freepik

मसाले को इस तरह करें स्टोर

मसाले के पैकेट में एक रबर बैंड लगाकर आप इसे फ्रीज में स्टोर कर सकते हैं या फिर सूखे मसाले को एक साथ पीसकर ना रखें। इन्हें जरूरत के हिसाब से थोड़ा-थोड़ा पीसे।

Image credits: Freepik

नमक

बारिश में नमी के कारण नमक भी गीला हो जाता है। ऐसे में इसे सीलन से बचने के लिए आप नमक में आधा चम्मच चावल डालकर रख सकते हैं।

Image credits: Freepik