Hindi

बारिश में खूब खाएं ये समोसा, पेट नहीं निकलेगा बाहर,फिगर भी रहेगा मेंटन

Hindi

मानसून में बनाए हेल्दी समोसा

मानसून में मन मारने की जरूरत नहीं है, आप जी भरकर ये समोसा आप खा सकते हैं। इस समोसा की रेसिपी वाणी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Image credits: Instagram/ vaanikapoor
Hindi

बादाम और टैपिओका आटे का समोसा

सबसे पहले टैपिओका और बादाम का एक-एक कप आटा लें। फिर इसे अच्छे से मिलाएं फिर इसे गूंथ लें घी के साथ इसे अच्छी तरह मसले और रेस्ट करने दें।

Image credits: Instagram/ vaanikapoor
Hindi

मसाला तैयार करें

फिर एक पैन में घी लें। भुना जीरा,अदरक-लहसुन पेस्ट, कटी हरी मिर्च फ्राई कर लें। अब इसमें उबले हुए मटर और आलू मैस करके डालें। आपका मसाला तैयार हो गया।

Image credits: Instagram/ vaanikapoor
Hindi

समोसा में भरे मसाला

आटे की गोल लोई बनाकर इसे पन्नी के ऊपर बेल लें। फिर मसाला भरकर समोसा का शेप बनाएं। आप इसे फ्राई कर सकते हैं। लेकिन एयर फ्राई करने पर यह और हेल्दी होगा।

Image credits: Instagram/ vaanikapoor
Hindi

पेट करता है कम और डाबिटीज में भी राहत

इस समोसे को बनाने के लिए बादाम और टैपिओका के आटे का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें फाइबर प्रचुर मात्रा में होती है। यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है और वेट लॉस में भी मददगार होता है।

Image credits: social media
Hindi

बादाम के आटा खाने के फायदे

बादाम के आटे में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन ई, मैग्नीशियम, कॉपर, फॉस्फोरस, मैंगनीज, हेल्दी फैट होते हैं। ब्रेन समेत यह संपूर्ण हेल्थ के लिए अच्छा होता है।

Image Credits: social media