Hindi

मानसून में भी बच्चे रहेंगे फिट, लंच बॉक्स में रखें ये 7 हेल्दी डिश

Hindi

अंडे से बनी डिश

आप अंडे से बने डिश, एग रोल, एक भुर्जी या फिर उबला अंडा बच्चे के लंच बॉक्स में रख सकते हैं। इसमें में मौसमी रोगों से लड़ने की ताकत होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

पनीर स्टफ्ड पराठा

पनीर में चाट मसाला, नमक, धनिया पत्ता और अदरक कद्दूकस कर के डालिए। इस मिक्सर को आटे की लोई में भरकर स्टफ्ड पराठा बनाकर बच्चे को लंच बॉक्स में दीजिए।

Image credits: social media
Hindi

फ्राइड राइस

उबले हुए चावल को कई तरह के सब्जियों के साथ फ्राई कर लीजिए। इसमें हल्का सॉस मिलाए। बच्चे को फ्राइड राइस काफी पसंद होता है। आप इसमें झींगा मछली या एग भी डाल सकती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मूंग दाल चीला

मूंग दाल को रात में भिगो लें। फिर इसे पीस लें। इसमें कद्दूकस की हुई गाजर, टमाटर, प्याज मिलाकर चीला बना लें। सॉस के साथ बच्चे के लंच बॉक्स में दें।

Image credits: Social Media
Hindi

पोहा नगेट्स

कई तरह की बारिक कटी हुई सब्जियों को उबले आलू में मिलाइए और फिर भीगे हुए पोहे के साथ इसे मैश करके नगेट्स बना लीजिए। ये काफी हेल्दी और टेस्टी होता है।

Image credits: social media
Hindi

चीजी राइस

राइस को अच्छी तरह पका लीजिए। फिर इसमें चीज मिलाकर स्टीकी राइस तैयार कीजिए। फिर लड्डू के आकार में बनाकर इसे हल्का बेक कर दीजिए। बच्चे को यह काफी टेस्टी लगता है।

Image credits: social media
Hindi

सैंडविच

बच्चे को लंच बॉक्स में सब्जियों और पनीर से भरे हुए मल्टीग्रेन सैंचविच भी दे सकती हैं। बच्चे को ना सिर्फ यह हेल्दी रखता है , बल्कि वो स्वाद के साथ इसे खा भी लेते हैं।

Image credits: Freepik

बारिश में नमी के कारण खराब नहीं होंगे मसाले-दाल, अपनाएं ये नुस्खा

बच्चे-हसबैंड चटकारे लेकर खाएंगे Corn, बारिश में बनाएं ये 7 भुट्टा डिश

Ambani's को खूब पसंद आया कश्मीरी स्वाद, 48 घंटे तक शेफ ने बनाई ये डिश

हेल्थ संग स्वाद रहेगा बरकरार,सिर्फ 5 मिनट में बनाएं 7 इजी ब्रेकफास्ट