गुजराती रंग में रंगी Radhika Merchant, श्रीनाथजी प्रिंट 'बंधनी' लहंगा पहन आईं दादी सास के सामने
Radhika Merchant Gujarati bandhani Lehenga: दुल्हन राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत पर्पल लहंगे में नजर आईं। जल्द ही अंबानी बहू बनने वाली राधिका मर्चेंट का गजब का फैशन स्टाइल देखने को मिला।
Shivangi Chauhan | Published : Jul 5, 2024 9:20 PM / Updated: Jul 05 2024, 09:46 PM IST
Radhika Merchant ने पहना बंधनी लहंगा
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से जुड़े फंक्शन शुरू हो चुके हैं। एक के बाद एक लगातार रस्में हो रही हैं। मेमरू रस्म के बाद हाल ही में कोकिलाबेन अंबानी ने गरबा नाइट आयोजित करवाई। इस दौरान राधिका की सादगी और खूबसूरती चार चांद लगाती दिखी।
गजब का फैशन स्टाइल
इस इवेंट में दुल्हन राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत पर्पल लहंगे में नजर आईं। जल्द ही अंबानी बहू बनने वाली राधिका मर्चेंट का गजब का फैशन स्टाइल देखने को मिला। जिसे देखकर ये कहना गलत नहीं होता कि वह अपने फैशन गेम को हल्के में नहीं लेती हैं।
चमकीले बैंगनी लहंगे में रॉयल अंदाज
गरबा नाइट में राधिका मर्चेंट को चमकीले बैंगनी लहंगे में वाकई ग्लैमरस अंदाज में देखा गया। आर्ट वर्क से लेकर हैण्डमेड कारीगरी ने इस लहंगा लुक में जान डाल दी। ध्यान से देखें तो राधिका के इस पूरे लहंगे पर गोल्डन कारीगरी की गई है। हैवी वर्क वाले दुपट्टे को सीधे पल्लू साड़ी स्टाइल पहना है। होने वाली दुल्हन का पूरा लुक देखने में बेहद रॉयल नजर आ रहा है।
लहंगा संग चुना हैवी चोकर और डायमंड इयररिंग्स
रॉयल आउटफिट को और भी निखारने के लिए राधिका ने बेशकीमती जूलरी भी चुनी। राधिका ने हैवी चोकर और डायमंड इयररिंग्स से खूबसूरती में चार चांद लगाए। राधिका ने खूबसूरत बैंगनी लहंगा चुनकर गुजराती अंदाज को अपनाया। भारी कढ़ाई वाला बैंगनी लहंगे में मैचिंग बांधनी दुपट्टा है। इसपर सफेद मोतियों की डिटेलिंग है।
शानदार मेकअप से चमकाया लुक
राधिका ने अपने स्टेटमेंट लुक को बरकरार रखा है। मेकअप के लिए सटल न्यूड पिंक पैलेट के कलर्स को मेकअप लुक में शामिल किया है। उन्होंने अपने आई मेकअप के लिए ब्राउन स्मोकी आईज के साथ मस्कारा-कोटेड लैशेज और डिफाइन्ड ब्रो को चुना। गालों पर हल्की लाली, गुलाबी होंठ और छोटी सी काली बिंदी से लुक को पूरा किया। साथ ही उनका लॉ बन, शानदार गजरे के साथ बहुत ही ट्रेडिशनल लग रहा है।
जेठानी का दिया एलिगेंट लुक
राधिका और अनंत की गरबा नाइट में बड़े भाई आकाश अंबानी और भाभी श्लोका मेहता भी पीछे नहीं रहीं। दोनों में पिंक और ओरेंज शेड के मैचिंग आउफिट चुने। हैवी एंब्रायडरी लहंगे के साथ श्लोका ने पफ स्लीव्स वाला राउंड नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना। साथ में उनका डायमंड जूलरी सोने पर सुहागा लग रही थी।