देवरानी के रंग में रंगी जेठानी! Nita Ambani जैसा ही आउटफिट पहन पहुंचीं Tina Ambani

Tina Ambani vs Nita Ambani outfit: ​60 साल की नीता अंबानी ने इस रस्म के लिए पिंक कलर के बांधनी लहंगे को चुना। जिस पर सुनहरे सितारों और धागों से कढ़ाई की गई थी। ठीक इसी कलर की एथनिक साड़ी में टीना अंबानी भी नजर आईं।

Shivangi Chauhan | Published : Jul 4, 2024 6:33 PM
15
Nita Ambani जैसा ही आउटफिट पहन पहुंचीं Tina Ambani

3 जून को एंटीलिया में मामेरू सेरेमनी रखी गई। जिसमें पूरा अंबानी परिवार परफेक्ट एथनिक लुक में नजर आया। ​60 साल की नीता अंबानी ने इस रस्म के लिए पिंक कलर के बांधनी लहंगे को चुना। जिस पर सुनहरे सितारों और धागों से कढ़ाई की गई थी। ठीक इसी कलर की एथनिक साड़ी में टीना अंबानी भी नजर आईं। 

25
रानी पिंक और ओरेंज कलर थीम किया कॉपी

टीना अंबानी यूं तो रानी पिंक और ओरेंज कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थीं जो कि देखने में काफी हैवी लग रही थी। इस पर कढ़ाई को सिर्फ बॉर्डर पर ही नहीं रखकर पूरी लेंथ पर काम किया गया था। इस बांधनी स्टाइल साड़ी में टीना का लुक बहुत क्लासी लग रहा था। 

35
सीधे पल्लू में दिखीं नीता और टीना

टीना अंबानी ने सिल्क से बनी गुलाबी साड़ी को सीधे पल्ले के साथ पहना था। इस परिधान पर ओवरऑल बंधेज प्रिंट था। साड़ी को खास उसके दो अलग रंग पीच और लाइट पिंक बना रहे थे। वैसे तो ये कॉम्बिनेशन काफी ऑड लग सकता है, लेकिन टीना के ऊपर यकीनन ये मिक्स काफी जचा। ठीक इसी सीधे पल्ले के पैटर्न में नीता ने बंधेज लहंगा पहना था। 

45
टीना ने चुना ब्रोकेड ब्लाउज

टीना ने ब्रोकेड से बना ब्लाउज पहना था, जिसकी नेकलाइन को उन्होंने ज्यादा गहरा नहीं रखा और स्लीव्स भी हाफ लेंथ की रखीं। फैंसी जूलरी पीस को कैरी करने की जगह टीना ने एम्रल्ड का क्लासी नेकपीस चुना, जो कि उनके लुक को स्टनिंग बना रहा था। 

55
पन्ना और हीरे की चमक ने खींचा ध्यान

नीता अंबानी की तरह ही टीना के इस कड़ियों वाले हार के बीच में बड़ा सा पन्ना जड़ा था, जिसके आसपास हीरे लगे थे। पन्ना और हीरे की तरह चमक सबका ध्यान खींच रही थी। साथ ही मिसेज अंबानी ने नेकलेस से मैच करते ही लाइट वेट ईयररिंग्स और कंगन पहने थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos