12 PHOTOS: लगना है यार की शादी में परफेक्ट कपल, तो AR की संगीत से चुरा लें इन Couple सेलेब्स का लुक

Published : Jul 06, 2024, 03:38 PM IST

Anant Ambani Sangeetअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के कई सितारे पहुंचे। जिसमें कई कपल भी शामिल थे। आइए दिखाते हैं उनका एथनिक लुक जिसे आप भी रिक्रिएट कर सकते हैं।

PREV
112

5 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी हुई। जिसमें कपल ने शानदार एथनिक आउटफिट पहना था। अनंत अंबानी ने गोल्ड के तारों से डिजाइन किया गया जैकेट और ब्लैक पजामा पहना था। वहीं आइवरी कलर के लहंगे में राधिका मर्चेंट अप्सरा जैसी लग रही थीं।

212

अनंत और राधिका के संगीत फंक्शन में सबसे प्यारी जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लगें। कियारा डीप नेक शोल्डर लेस टॉप के साथ सिल्वर लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, सिद्धार्थ ब्लैक कुर्ते पायजामे पर हैवी वर्क वाली लॉन्ग जैकेट में हैंडसम लग रहे थे ।

312

आथिया शेट्टी अनंत अंबानी की शादी में लाइट ब्राउन कलर की साड़ी पहनी थीं। झीनी साड़ी पर रेशम की कढ़ाई की गई थी और उसके ऊपर सीक्वेंस जड़ा गया था। वहीं ब्लैक शॉर्ट कुर्ता के साथ पजामा और जैकेट पहनकर स्मार्ट लुक दे रहे थें।

412

सागरिका घाटगे अपने पति जहीर खान के साथ अनंत के संगीत में पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस ने लाइट ग्रीन कलर का सीक्वेंस लहंगा पहना था। ब्रालेट ब्लाउज जिसके बॉर्डर पर लेस लगाया गया था वो काफी यूनिक लुक दे रहा था। वहीं जहीर डार्क ब्लू वेलवेट सूट के साथ लाइट ग्रीन पैंट पहने थे।

512

आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा भी अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन में पहुंचे थे। इस दौरान कपल ब्लैक ट्वीनिंग करते दिखें। सलमान खान की बहन ने ब्लैक गोल्डन वर्क से सजी साड़ी के साथ लॉन्ग हैवी एंब्रॉयडरी जैकेट पहनी थीं। वहीं आयुष बंद गले के कोट के साथ पैंट में स्मार्ट लग रहे थें।

612

काजल अग्रवाल भी ​अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी में शामिल हुईं। वो पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में सिंपल लुक दे रही थीं। वहीं उनके पति ब्लैक वेलवेट शेरवानी में डैसिंग लुक दे रहे थे।

712

अनंत अंबानी की संगीत सेरिमनी में रकुल प्रीत सिंह पति जैकी भगनानी संग बन-ठनकर पहुंचीं। रकुल प्रीत सिंह ब्रालेट ब्लाउज के साथ सिल्वर वर्क वाला लहंगा पहना था। वहीं जैकी ब्लैक कलर के शिमरी शेरवानी में स्मार्ट दिख रहे थे।

812

अनंत राधिका की संगीत में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपने पति गोल्डी बहल के साथ पहुंची थींष सोनाली गोल्डन कलर के लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही थीं।वहीं गोल्डी ब्लैक आउटफिट में डैसिंग लुक दे रहे थे।

912

वरुण धवन और नताशा दलाल भी अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन में स्पॉट किए गए। इस दौरान वरुण धवन ऑल व्हाइट शेरवानी में जंच रहे थे तो वहीं न्यू मॉम नताशा लाइट ब्लू कलर के लहंगे में बहुत प्यारी लग रही थीं।

1012

ब्लैक कलर के लहंगे पर सिल्वर लाइनिंग वाले लहंगे में आलिया कमाल की दिख रही थीं। उन्होंने डीप नेक ब्रालेट स्ट्रैप ब्लाउज पहना था। वहीं रणबीर कपूर उनके साथ ट्विनिंग करते हुए ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी थीं।

1112

साक्षी धोनी की जोड़ी ने सबका ध्यान अपनी तरफ कर लिया था। अनंत और राधिका के संगीत में साक्षी आइवरी कलर की सिल्वर सीक्वेंस वर्क का हैवी लहंगा पहना था। वहीं धोनी कुर्ता पजामा और फ्लावर प्रिंट जैकेट में शानदार लग रहे थे।

1212

शाहिद और मीरा राजपूत भी ट्रेडिशनल लुक में दिखें। मीरा राजपूत ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन के लहंगे में खूब जंच रही थीं। वहीं, शाहिद ब्लैक कुर्ते में डैपर लग रहे थे। माधुरी दीक्षित और उनके पति की भी जोड़ी शानदार लग रही थी।

Recommended Stories