
अंबानी परिवार की शादियां हमेशा से ही यादगार रही हैं। ईशा अंबानी से लेकर श्लोका मेहता और अब राधिका मर्चेंट तक, घर की महिलाएं जानती हैं कि लोगों का कैसे अपने फैशन से ध्यान खींचना है। अब राधिका मर्चेंट के हाल ही में हल्दी लुक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। क्योंकि होने वाली दुल्हन ने हल्दी के दिन इतना खास लहंगा पहना था। जी हां, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी 8 जुलाई को एंटीलिया में होस्ट की गई, इस दौरान राधिका का लुक देखने लायक था। अंबानी परिवार की छोटी दुल्हनिया ने करोड़ों की ज्वेलरी छोड़कर इस बार सिर्फ फूलों की ज्वेलरी पहनी। हालांकि सिर्फ राधिका ही नहीं ईशा अंबानी और श्लोका मेहता का भी हल्दी लुक बेहद खास था।
राधिका मर्चेंट का हल्दी लुक
जैसा हल्दी को भारतीय परंपरा में बेहद शुभ माना गया है, इसलिए इस रस्म को शादी से पहले जरूर निभाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि शादी से पहले हल्दी लगाने से जोड़े को नई जिंदगी के लिए आशीर्वाद मिलता है। इसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए अनंत और राधिका की भी हल्दी सेरेमनी हुई। इस दौरान येलो लहंगा के साथ राधिका ने फूलों वाला दुपट्टा पहना। जी हां, अनामिका खन्ना के डिजाइनर आउटफिट के साथ राधिका मर्चेंट ने असली मोगरे और गेंदे के फूल से बना दुपट्टा पहना था। इस खूबसूरत दुपट्टे ने उनके नूर को और बढ़ा दिया है। राधिका मर्चेंट अब तक की सबसे खूबसूरत दुल्हन साबित हो रही हैं। उनकी एक्सेसरीज में रियल फूलों से बनी ज्वैलरी शामिल थी।
ऐसा था ईशा अंबानी का हल्दी लुक
2018 में ईशा अंबानी की शादी भी किसी नेशनल फेस्टिवल से कम नहीं थी। दुल्हन ने कई तरह के शानदार लहंगे पहने थे, जिनमें गोल्डन, गुलाबी, आइवरी और गहरा मैरून लहंगा शामिल था। हालांकि, अपनी हल्दी की रस्म के लिए ईशा ने एक नया ट्विस्ट चुना था। उन्होंने इंट्रीकेट सोने के धागों से सजी पीच और येलो रंग का सब्यसाची लहंगा चुना था। उन्होंने लहंगे के साथ मैचिंग ऑर्गेना दुपट्टा पहना था। यहां तक कि उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए खूबसूरत रियल फूलों की ज्वैलरी भी पहनी थी।
श्लोका मेहता ने हल्दी में पहना था ऐसा लहंगा
श्लोका मेहता ने अपनी शादी के दिन जो रानी हार पहना था, उसे देखकर सब हैरान रह हए थे। साथ ही उनके प्री-वेडिंग लुक भी उतने ही शानदार रहे। श्लोका मेहता ने अपनी हल्दी के लिए पीले रंग का लहंगा पहना था, जिसकी स्कर्ट पर नारंगी रंग के वाटर कलर स्टाइल स्ट्रोक थे, जो इसकी शानदार कढ़ाई को इंहेंस कर रहे थे। आसमानी नीले से लेकर हल्के गुलाबी और गहरे हरे रंग तक के नाजुक फूलों के धागों ने एथनिक लुक में एक रोमांटिक अंदाज जोड़ा था।
और पढ़ें- छोटी बहू को Bridal Mehndi लगाएगी ये लेडी, लेगी इतनी मोटी फीस
Kokilaben Ambani के विलायती ठाट बाट, अलमारी में भरे करोड़ों के 7 Bags!