Hindi

छोटी बहू को Bridal Mehndi लगाएगी ये लेडी, लेगी इतनी मोटी फीस

Hindi

कौन लगाएगा राधिका को मेहंदी

हल्दी सेरेमनी के बाद अब राधिका की मेहंदी होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक उनके हाथों पर अनंत अंबानी के नाम की मेहंदी सिलेब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा लगाने वाली हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राइडल मेहंदी में एक्सपर्ट वीना

35 साल से मेहंदी लगाने का काम कर रहीं वीना अपने वर्क में एक्सपर्ट हैं। सबको इंतजार है तो सिर्फ राधिका की ब्राइडल मेहंदी डिजाइन की शानदार झलक देखने का।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका को पहले भी लगा चुकीं मेहंदी

प्री-वेडिंग में भी राधिका को मेहंदी लगाने के लिए वीना ही आई थीं। भारत में ही नहीं विदेशों में भी मेहंदी के लिए वीना को बुलाया जाता है, इसीलिए वो अंबानी परिवार की पहली चॉइस हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अंबानी परिवार की पहली चॉइस

वेडिंग फंक्शन हो, फेस्टिवल हो या फिर दूसरा ओकेजन, नीता अंबानी की मेहंदी के लिए पहली चॉइस वीना ही होती हैं। क्लाइंट की डिमांड पर वो जर्मनी, लंदन, यूएसए जैसे देशों में जाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इन मेहंदी में एक्सपर्ट वीना

आपको बताते चलें वीना नागदा ब्राइडल मेहंदी में कई तरह की वैराइटी लाती हैं। वो अब तक नेल पॉलिश मेहंदी, अरैबिक, स्टोन/सीक्वन/बीड्स/ डायमंड मेहंदी तक लगाने में एक्सपर्ट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वीना की फीस कितनी?

वेडिंगविशलिस्ट.कॉम पर के अनुसार, वीना नागदा के मेहंदी लगाने के रेट्स 11000 रुपये से शुरू होते हैं। साथ ही ये मेहंदी के पैटर्न, डिजाइन और डिमांड को ध्यान में रखकर बढ़ जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्लाइंट लिस्ट लंबी

सिर्फ अंबानी परिवार ही नहीं वीना की क्लाइंट लिस्ट में दीपिका पादुकोण, शिल्पा शेट्टी, लिज हर्ले, ट्विंकल खन्ना, बच्चन फैमिली जैसे कई सितारों के साथ पॉलिटिकल पर्सनैलिटीज भी हैं।

Image credits: instagram

Kokilaben Ambani के विलायती ठाट बाट, अलमारी में भरे करोड़ों के 7 Bags!

मटके सा निकल आया है पेट, पानी में मिलाएं 7 चीजें, 6th है बेस्ट

बहू हीरा तो सास खरा सोना, 90 साल की Kokilaben पहनती हैं ऐसी 8 साड़ियां

40+ में हुस्न लगेगा तौबा-तौबा, स्टाइल करें श्वेता तिवारी सी 8 साड़ी