Hindi

40+ में हुस्न लगेगा तौबा-तौबा, स्टाइल करें श्वेता तिवारी सी 8 साड़ी

Hindi

ग्रीन साड़ी विद गोल्डन डिजाइन

43 साल की श्वेता तिवारी ग्रीन कलर की साड़ी में स्टनिंग लुक दे रही हैं। साड़ी पर गोल्डन फ्लावर एंड लीफ पैच लगाया गया है और उसपर सीक्वेंस का काम किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस साड़ी

पलक तिवारी की हॉट मम्मी ब्लैक कलर के सीक्वेंस साड़ी और ब्रालेट ब्लाउज में अपना जीरो फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। आप भी कॉकटेल पार्टी में इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल साड़ी विद कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

गॉर्जियस लुक के लिए आप पर्पल जॉर्जेट साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहन सकती हैं। खुले बालों और मैचिंग चूड़ी से अदाकारा की तरह लुक पूरा कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन शिमरी साड़ी

ब्रालेट ब्लाउज में क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए श्वेता तिवारी ने लाइट ग्रीन शिमरी साड़ी पहनी है। वो इस साड़ी में कयामत बरपाने वाली अदाएं दिखा रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर साड़ी

सिल्वर क्रश्ड साड़ी में श्वेता बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। स्लीवेलस ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी वेडिंग सीजन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।इस तरह की साड़ी आपको 5K तक में आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक रफल शिमरी साड़ी

पिंक कलर की रफल साड़ी में श्वेता तिवारी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने चोकर पहना है। इस तरह की साड़ी हर कलर की लड़कियों पर खिलती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक रफल साड़ी

प्लेन ब्लैक रफल साड़ी के साथ श्वेता ने ऑफ शोल्डर ब्लैक ब्लाउज पहना है। उन्होंने साड़ी के साथ ग्रीन स्टोन ज्वेलरी पहना है। उनके इस लुक को गर्ल चुनकर पार्टी में शामिल हो सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी विद फ्लावर प्रिंट

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप श्वेता के इस साड़ी को चुन सकती हैं। लाइट फैब्रिक की बनी इस साड़ी पर फ्लावर प्रिंट दिया गया है। जो काफी सुंद लग रहा है। 

Image credits: Instagram

Anant Ambani में कूट-कूट कर भरी रईसी, पहनी Gold से बुनी शाही शेरवानी

गुप्त नवरात्रि में लगेंगी देवी अवतार, पहनें चुनरी प्रिंट 8 लाल साड़ी

मां का हार, आलिया का लुक 'चुरा' कर, ईशा अंबानी बनीं साउथ इंडियन बाला

मिल जाएगा मनचाहा पिया, Sawan की सोमवारी में पहनें ये 8 ग्रीन साड़ी