Hindi

गुप्त नवरात्रि में लगेंगी देवी अवतार, पहनें चुनरी प्रिंट 8 लाल साड़ी

Hindi

लहरिया चुनरी प्रिंट साड़ी

अंकिता लोखंडे की तरह आप मेहरून कलर की लहरिया प्रिंट चुनरी साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हैवी जरदोजी वर्क किया हुआ पफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें और कुंदन नेकलेस कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपिका पादुकोण का लुक करें कॉपी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तरह भी आप चेक्स स्टाइल में चुनरी प्रिंट साड़ी पहनें। जिस पर बहुत खूबसूरत लेस लगी हुई है और पूरी साड़ी में सिरोस्की का काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

गुप्त नवरात्रि पूजा में पहने घरचोला

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई और गुप्त नवरात्रि पूजा में आप लाल रंग की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो शनाया कपूर की तरह लाल रंग का घर चोला साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

40 प्लस महिलाएं कॉपी करें भाग्यश्री का लुक

बड़ी महिलाओं पर सोबर कलर अच्छे लगते हैं। आप भाग्यश्री की तरह क्रीम और रेड कलर के कॉन्बिनेशन में चुनरी प्रिंट साड़ी कैरी करें और इसके साथ लाल रंग का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पूजा में पहने सीधे पल्ले की साड़ी

गुप्त नवरात्रि पूजा के दौरान आप सोनम कपूर की तरह मेहरून कलर की चुनरी प्रिंट साड़ी को सीधे पल्लू में कैरी करके भी एकदम खूबसूरत लुक पा सकती हैं। इसके साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी चुनरी प्रिंट साड़ी

मोनालिसा का रेड चुनरी प्रिंट साड़ी लुक भी आप अपना सकती हैं। जिसमें उन्होंने पिंक और रेड कलर की शेडेड चुनरी प्रिंट साड़ी पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पहनें चुनरी प्रिंट साड़ी

अगर आप चुनरी प्रिंट साड़ी के साथ गॉर्जियस लुक चाहती हैं, तो श्वेता बच्चन की तरह हैवी बॉर्डर वाली चुनरी प्रिंट साड़ी के साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

मां का हार, आलिया का लुक 'चुरा' कर, ईशा अंबानी बनीं साउथ इंडियन बाला

मिल जाएगा मनचाहा पिया, Sawan की सोमवारी में पहनें ये 8 ग्रीन साड़ी

Payal Malik-Kritika Malik के 8 बवाल सूट, 2 बीवियों के पति दें ऐसे Gift

कली से खिलकर सावन में बनेंगी फूल, पहनें तो ऐसी 7 Floral Saree Designs