Hindi

कली से खिलकर सावन में बनेंगी फूल, पहनें तो ऐसी 7 Floral Saree Designs

Hindi

व्हाइट कलर फ्लोरल साड़ी

व्हाइट कलर की साड़ियां हमेशा ट्रेंड में रहती हैं। इसमें पिंक, ग्रीन और लाल कलर का फ्लोरल प्रिंट बना है। इस तरह की साड़ियां इन दिनों सेलेब्स खूब पहन रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मिनिएचर फ्लोवर प्रिंट ग्रे साड़ी

बारीक प्रिंट वाली साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो कुछ ऐसा ट्राई करें। साड़ी पर मिनिएचर फ्लोवर प्रिंट है और ये ग्रे शेड में स्टनिंग लुक दे रही है। साथ में ऑफ शोल्डर ब्लाउज एलिगेंट है।

Image credits: instagram
Hindi

लवेंडर फ्लोवर प्रिंट साड़ी

लवेंडर कलर के फ्लोवर प्रिंट की साड़ी भी बेहतरीन ऑप्शन है। आइवरी शेड में साड़ी पर ये शानदार प्रिंट अच्छा लग रहा है। इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ी आप ऑफिस के लिए भी ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ओरेंज फ्लोवर प्रिंट ब्लैक साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी में ओरेंज फ्लॉवर वाला प्रिंट अच्छा लग रहा है। इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ी आप ऑफिस या किटी पार्टी के लिए भी ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रोज प्रिंट पेस्टल पिंक साड़ी

रोज प्रिंट शेड में ये पेस्टल पिंक साड़ी आप गर्मियों में स्टाइल से पहन सकती हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने हॉट लुक पाने के लिए हॉल्टर नेकलाइन वाली ब्लाउज पहना है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉड प्रिंट रेड साड़ी

स्टाइल में थोड़ा सा चेंज लाला है तो आप ऐसे ब्रॉड फ्लोरल प्रिंट में रेड कलर शेड की साड़ी भी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप रेड ब्लाउड कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

लीफ प्रिंट ब्लू शेड साड़ी

लीफ प्रिंट और बॉर्डर वाली लाइट फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी रवीना ने पहनी हुई है। इस तरह की फ्लोरल प्रिंट की साड़ी आप अलग लुक के लिए बेल्ट के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

हीरा-पन्ना से राधिका हुई बोर,हल्दी में ओढ़ा फूलों वाला दुपट्टा और गहना

मटक-मटक लूटें मिया का जिया, Mirzapur 3 की सलोनी भाभी से चुनें 7 Blouse

अंबानी पार्टी में सारा ने लूट ली सारी महफिल, यकीन नहीं तो देखें फोटोज

Rosemary Plants अब घर में लहराएगा, गार्डन में उगाने के 6 Easy Steps