Hindi

मटक-मटक लूटें मिया का जिया, Mirzapur 3 की सलोनी भाभी से चुनें 7 Blouse

Hindi

¾ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

अगर आप अपने लुक को रॉयल बनाना चाहती हैं तो आप मिरर वर्क की तरह ही ¾ स्लीव्स ब्लाउज को पहन सकती हैं। इससे साड़ी और लहंगा दोनों लुक खिल उठेगा। 

Image credits: Neha sargam/instagram
Hindi

कट स्लीव डोरी ब्लाउज

नेहा की तरह आप भी कट स्लीव डोरी ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: Neha sargam/instagram
Hindi

बैलून पैटर्न ब्लाउज

हैवी बाजू पर बैलून पैटर्न ब्लाउज डिजाइन खूब जचेंगे। आप चाहें तो फुल या फिर हाफ स्लीव्स ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Neha sargam/instagram
Hindi

डीप V नेकलाइन ब्लाउज

सीक्विन बॉर्डर के साथ आप चाहें तो नेहा की तरह फुल सीक्विन वर्क वाला डीप V नेकलाइन ब्लाउज चुन सकती हैं। इससे ब्लाउज का वर्सेटाइल लुक मिलेगा जो कि साड़ी पर भी जंचता है।

Image credits: Neha sargam/instagram
Hindi

डीप U पैटर्न ब्लाउज

पेस्टल और बेंज कलर की साड़ी के साथ इस तरह के डीप U पैटर्न वाले ब्लाउज शानदार लगते हैं। लुक को इंहेंस करने के लिए आप चाहें तो शीयर पैटर्न की साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Neha sargam/instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

फिलहाल स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। डीप बैक के साथ नेहा सरगम का ये ब्लाउज डिजाइन हॉट लुक दे रहा है।

Image credits: Neha sargam/instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

सादा और सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का फुल स्लीव्स ब्लाउज पैटर्न चुनें। ये आपकी कई साड़ियों के लुक को बदलकर रख देगा।

Image Credits: Neha sargam/instagram