अगर आप अपने लुक को रॉयल बनाना चाहती हैं तो आप मिरर वर्क की तरह ही ¾ स्लीव्स ब्लाउज को पहन सकती हैं। इससे साड़ी और लहंगा दोनों लुक खिल उठेगा।
नेहा की तरह आप भी कट स्लीव डोरी ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
हैवी बाजू पर बैलून पैटर्न ब्लाउज डिजाइन खूब जचेंगे। आप चाहें तो फुल या फिर हाफ स्लीव्स ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।
सीक्विन बॉर्डर के साथ आप चाहें तो नेहा की तरह फुल सीक्विन वर्क वाला डीप V नेकलाइन ब्लाउज चुन सकती हैं। इससे ब्लाउज का वर्सेटाइल लुक मिलेगा जो कि साड़ी पर भी जंचता है।
पेस्टल और बेंज कलर की साड़ी के साथ इस तरह के डीप U पैटर्न वाले ब्लाउज शानदार लगते हैं। लुक को इंहेंस करने के लिए आप चाहें तो शीयर पैटर्न की साड़ी कैरी कर सकती हैं।
फिलहाल स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। डीप बैक के साथ नेहा सरगम का ये ब्लाउज डिजाइन हॉट लुक दे रहा है।
सादा और सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का फुल स्लीव्स ब्लाउज पैटर्न चुनें। ये आपकी कई साड़ियों के लुक को बदलकर रख देगा।