हैदराबादी सूट में 60 की नीता लगी 30 की, 8 ट्रेंडी डिजाइन करें COPY
Hindi

हैदराबादी सूट में 60 की नीता लगी 30 की, 8 ट्रेंडी डिजाइन करें COPY

नीता अंबानी का ग्रेसफुल लुक
Hindi

नीता अंबानी का ग्रेसफुल लुक

अनंत की हल्दी फंक्शन में नीता अंबानी ने हैदराबादी सूट पहना था। इस पर उन्होंने खड़ा दुपट्टा लिया था। इस ट्रेडिशनल सूट में नीता अंबानी ग्रेसफुल लुक दे रही थीं।

Image credits: Instagram
शाही अंदाज में डिजाइन किया गया है सूट
Hindi

शाही अंदाज में डिजाइन किया गया है सूट

इस सूट को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस आकर्षक सूट और दुपट्टे को बेहद ही महीन कढ़ाई,एन्टीक जरी वर्क, जरदोजी एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया है। 

Image credits: Instagram/Manish Malhotra
रेखा का खड़ा दुपट्टा स्टाइल
Hindi

रेखा का खड़ा दुपट्टा स्टाइल

कुछ वक्त पहले रेखा ने भी हैदराबादी सूट पर खड़ा दुपट्टा स्टाइल करके तहलका मचा दिया था। गोल्डन कलर के इस हैदराबादी सूट में वो अपनी उम्र को मात देती नजर आई थीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैदराबादी सूट और खड़ा दुपट्टा में माहिरा

व्हाइट और गोल्डन मिक्स हैदराबादी सूट के साथ माहिरा खान ने चौड़ी लेस से सजा खड़ा दुपट्टा ओढ़ा था। आप इस तरह के हैदराबादी सूट के साथ दुपट्टा लेकर महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्पल हैदराबादी सूट विद खड़ा दुपट्टा स्टाइल

खड़ा दुपट्टा की खासियत होती है कि इसके बॉर्डर पर चौड़ी पट्टी लगी होती है। या तो वो लेस होता है या फिर कढ़ाई की जाती है। आप पर्पल कलर के इस सूट को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मेटैलिक पिंक हैदराबादी सूट विद खड़ा दुपट्टा

मेटैलिक पिंक कलर के इस हैदराबादी सूट के साथ ग्रीन साटन का चूड़ीदार पजामा पहना गया है। ऊपर से जरी वर्क बॉर्डर वाला खड़ा दुपट्टा लिया गया है। जो काफी खूबसूरत लग रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

खड़ा दुपट्टा में दुल्हन लुक

अगर आप ट्रेडिशनल लहंगा की जगह कुछ और पहनकर दुल्हनिया बनना चाहती है तो इस लुक को चुरा सकती हैं। रेड कलर के हैवी वर्क सूट के साथ चुन्नी को खड़ा दुपट्टा की तरह स्टाइल किया गया है।

Image credits: pinterest

लटकती डबल चिन को गायब करेंगे 7 हर्बल पानी, चौथा नं. करें तो ट्राई

लाखों के लहंगे की यूं हुई थू-थू, ननद ही कॉपी कर बैठी भाभी का Look!

सावन में लग जाएगी आग, जब बहूरानी सी चुनेंगी लेटेस्ट लहंगा-चोली डिजाइन

अनंत-राधिका हल्दी में अंबानी लेडीज vs सेलेब्स का लुक, रानी लगी जेठानी