Hindi

अनंत-राधिका हल्दी में अंबानी लेडीज vs सेलेब्स का लुक, रानी लगी जेठानी

Hindi

गोल्डन क्वीन में लगीं नीता अंबानी

अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी में नीता अंबानी ने गोल्डन कलर का हैवी सूट कैरी किया, जिसमें सिल्वर कलर का सिरोस्की और जरदोजी वर्क है। यह सूट मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया।

Image credits: Instagram
Hindi

जेठानी लगीं महारानी

अनंत और राधिका के हल्दी फंक्शन में श्लोका अंबानी के लुक ने सभी को हैरान किया। उन्होंने बेहद खूबसूरत ग्रीन और रेड कलर का हैवी लहंगा कैरी किया। बालों में चोटी बनाकर गजरा लगाया।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा अंबानी का स्टाइलिश लुक

ईशा अंबानी ने अपने भाई और भाभी के हल्दी फंक्शन में बेहद खूबसूरत प्रिंटेड स्कर्ट पहनी। इसके साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया और ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनकर माथे पर एक बिंदी लगाई।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद खूबसूरत दिखीं राधिका की बहन

दूसरी तरफ राधिका मर्चेंट की बहन पिंक और येलो कलर का बनारसी लहंगा पहनी नजर आईं। इसके साथ उन्होंने पर्पल कलर का कंट्रास्ट ब्लाउज कैरी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो साड़ी में कमाल लगीं जहान्वी कपूर

अनंत राधिका की हल्दी में जहान्वी कपूर एकदम चटक पीले कलर की साड़ी पहनी दिखीं। इसके साथ उन्होंने हैवी फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया और केवल इयररिंग्स पहनकर अपने बालों को ओपन रखा।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी सूट में क्यूट लगीं अनन्या

अनन्या पांडे ने अनंत राधिका की हल्दी में लाइट पिंक कलर का अनारकली लॉन्ग सूट कैरी किया। इसके साथ सिल्क की हैवी चुन्नी पहनी, इयररिंग्स और मांग टीका लगाकर अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram
Hindi

श्लोका को टक्कर दे रहा सारा का लुक

श्लोका अंबानी ने जहां ग्रीन रेड हैवी लहंगा कैरी किया, तो उसी तरह का लहंगा सारा अली खान ने भी पहना। जिस पर बेहद खूबसूरत गुजराती प्रिंट है और गोल्डन कलर का वर्क किया है।

Image credits: Instagram

अनंत की हल्दी में बंजारा गर्ल बनी ईशा अंबानी, बिंदी लगा लूट लीं महफिल

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की फेवरेट जगह, यहां मनाएंगे हनीमून

AR Haldi में जाह्नवी-सारा Vs अनन्या, किसका हल्दी लुक रहा सबसे बवाल?

AR Haldi में आउटडेटेड लहंगा पहन पहुंची अनंत अंबानी की साली साहिबा