AR Haldi में आउटडेटेड लहंगा पहन पहुंची अनंत अंबानी की साली साहिबा
Other Lifestyle Jul 09 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
राधिका की बड़ी बहन की सादगी
राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन अंजलि भी अनंत और राधिका की हल्दी सेरिमनी में शामिल होने के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने आउट ऑफ द बॉक्स जाकर ट्रेडिशनल बनारसी लहंगा पहना।
Image credits: Instagram
Hindi
अंजलि मर्चेंट का लुक
अंजलि मर्चेंट ने गुलाबी कलर का बनारसी बॉल स्कर्ट स्टाइल लहंगा पहना। जिस पर गोल्डन फ्लोरल और लाइलैक लहरिया प्रिंट है और नीचे बॉर्डर पर सिल्वर कलर की लेस लगी है।
Image credits: Instagram
Hindi
कंट्रास्ट चोली और चुन्नी से लुक किया पूरा
गुलाबी रंग के इस लहंगे के साथ अंजलि ने कंट्रास्ट में ब्लू कलर की हैवी चोली पहनी और पीले रंग की चुन्नी ड्रेप की। जिसपर सिल्वर कलर का बेल्ट पेयर किया।
Image credits: Instagram
Hindi
नवरत्न हार में खूबसूरत दिखी अंजलि मर्चेंट
अंजलि मर्चेंट ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए नवरत्न से बना हुआ बेहद स्टाइलिश नेक पीस पहनना। इसके साथ लटकन इयररिंग्स पहनकर हाथों में केवल बैंगल्स पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
मिनिमल मेकअप ने जीता दिल
अंजलि मर्चेंट ने नेचुरल टोन मेकअप किया, माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई, न्यूड शेड लिपस्टिक और आंखों में आई लाइनर लगाकर बालों में सिंपल सा जूड़ा बनाया।
Image credits: Instagram
Hindi
3.5 लाख का लहंगा किया फ्लॉन्ट
अंजलि मर्चेंट ने अनंत और राधिका के हल्दी फंक्शन में जो लहंगा कैरी किया उसकी कीमत 3.5 लाख रुपए बताई जा रही है। यह लहंगा सेलिब्रिटी डिजाइनर जयंती रेड्डी ने बनाया है।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन है अंजलि मर्चेंट
अंजलि मर्चेंट वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बड़ी बेटी, है जिनकी शादी अमन मजीठिया से हुई है, जो 2000 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं।