Hindi

44 देंगी 24 वाला फील, जरा पहनकर तो निकलें Urvashi Dholakia सी 7 साड़ी

Hindi

प्लेन कॉटन साड़ी

इस तरह के सादा पैटर्न वालीं प्लेन कॉटन साड़ी डिजाइन की काफी वैराइटी आपको मार्केट में भी देखने को मिल जाएगी। इसके साथ आप रेडीमेड ब्लाउज पेयर कर नया लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: urvashi dholakia/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

प्रिंट में सबसे ज्यादा फ्लोरल पैटर्न को गर्मी में पहना जाता है। हॉल्टर नेक के साथ उर्वशी ने इस साड़ी को स्टाइलिश अवतार दिया है। आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: urvashi dholakia/instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट साड़ी डिजाइन

प्लेन साड़ी में आपको काफी सारे ट्रांसपैरेंट डिजाइन और कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। ऐसी डिजाइनर प्लेन साड़ी के साथ आप हैवी ब्लाउज स्टाइल कर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

Image credits: urvashi dholakia/instagram
Hindi

हाई स्लिट कस्टमाइज साड़ी

उर्वशी ढोलकिया का अंदाज ही बेहद स्टाइलिश है। जैसे इस हाई स्लिट कस्टमाइज साड़ी को उन्होंने बड़े ही ग्रेसफुली कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैटलिक टिश्यू साड़ी

हैवी वर्क में आजकल एंब्रायडरी और लेस वर्क काफी चलन में है। लेकिन आप चाहें तो पार्टी के लिए ऐसी मैटलिक टिश्यू साड़ी को आजमा सकती हैं। से काफी एलिगेंट लुक देती हैं।

Image credits: urvashi dholakia/instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन साड़ी

इन दिनों प्रिंटेड डिजाइन को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। क्योंकि इस तरह की साड़ियां लाइट वेट होने के साथ-साथ कम्फर्टेबल लुक देती हैं।

Image credits: urvashi dholakia/instagram
Hindi

एंब्रायडरी बनारसी पैटर्न साड़ी

आप गर्मी के लिए फैब्रिक में जॉर्जेट या कॉटन को चुन सकती हैं। लेकिन शादी-पार्टी के लिए आप ऐसी एंब्रायडरी बनारसी पैटर्न साड़ी साड़ी डिजाइन भी चुन सकती हैं।

Image Credits: urvashi dholakia/instagram