दिन पर दिन बोल्ड हो रही बहुरानी, अब तो पहना हद का रिवीलिंग डोरी Blouse
Other Lifestyle Jul 08 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
श्लोका का आइकॉनिक लहंगा
देवर के वेडिंग फंक्शन में श्लोका मेहता इस स्टनिंग लहंगे में नजर आईं। उन्होंने इस बार मनीष मल्होत्रा का आइकॉनिक लहंगा रीक्रिएट किया। इस एलिगेंट स्टाइल को दिया मेहता जटिया ने बनाया।
Image credits: instagram
Hindi
पीच कलर सीक्विन लहंगा
जी हां, श्लोका ने संगीत के लिए अपनी बहन का पीच कलर लहंगा चुना। जिसे पूरी तरह के सीक्विन से सजाया गया था। इसमें ओरेंज के डुअल शेड और इंट्रीकेट कढ़ाई थी।
Image credits: instagram
Hindi
वन-शोल्डर क्रॉप्ड ब्लाउज
कस्टम-डिजाइन पीच लहंगे पर रत्न स्टडेड वन-शोल्डर नेक वाला क्रॉप्ड ब्लाउज हॉट लुक दे रहा है। डोरी वाले बैकलेस डिजाइन ब्लाउज और लहंगे पर बेहद ही इंट्रीकेट सिल्क और सिक्विन कढ़ाई है।
Image credits: instagram
Hindi
तितली से सजे लटकन
ब्लाउज की हेमलाइन पर तितली से सजे लटकन थे। श्लोका ने ब्लाउज को एक मैचिंग लहंगा स्कर्ट के साथ पेयर किया। जिसमें ए-लाइन सिल्हूट, सिल्क फ्लोरल कढ़ाई, पीच सीक्विन एम्ब्लिशमेंट है।
Image credits: instagram
Hindi
करीना जैसा कस्टमाइज ब्लाउज
श्लोका का ये लुक करीना कपूर के ‘बोले चूड़ियां बोले कंगना’ गाने लुक की याद लिया रहा है। कस्टमाइज ब्लाउज का डिजाइन बिल्कुल करीना द्वारा पहने गए ब्लाउज की ही तरह ही है।
Image credits: instagram
Hindi
डायमंड जूलरी की पेयर
श्लोका ने ब्लाउज को प्लाजो की जगह लहंगा संग पहना। एक्सेसरीज में डायमंड जूलरी पेयर करते हुए हाथों में कंगन, हीरे का हार, ईयररिंग्स, अंगूठी पहनी। दीया ने बहन को स्टाइल किया।
Image credits: instagram
Hindi
शोल्डर में लगे लटकन
ब्लाउज की हेमलाइन पर लगे लटकन की तरह ही शोल्डर पर भी लटकन लगे हैं। साथ ही बालों की पॉनीटेल स्टाइल इस पूरे लुक को कंप्लीट कर रही थी।