Hindi

मिर्जापुर की गोलू Shweta Tripathi सी 7 सूती कुर्ती मानसून में है बेस्ट

Hindi

पोल्का डॉट पर्पल कुर्ती

मिर्जापुर-3 की गोलू गुप्ता की तरह आप पर्पल बेस में व्हाइट पोल्का डॉट वाली शॉर्ट कुर्ती कैरी कर सकती हैं। इसके साथ पोल्का डॉट प्लाजो पहने और पर्पल चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

श्वेता त्रिपाठी का पंजाबी लुक

यंग गर्ल्स अगर पंजाबी लुक अपनाना चाहती हैं, तो नियॉन ग्रीन कलर का शॉर्ट फुलकारी वर्क किया हुआ कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ शरारा पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू कॉटन अनारकली कुर्ती

श्वेता त्रिपाठी की तरह यंग गर्ल्स पर स्काई ब्लू कलर की कुर्ती बहुत ही खूबसूरत लगेगी। जैसे उन्होंने अनारकली स्टाइल की लॉन्ग कुर्ती कैरी की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट स्लीवलेस कुर्ती विथ प्लाजो

श्वेता त्रिपाठी की तरह आप कॉलेज में इस तरह की स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ती पहन सकती हैं। उसके साथ प्रिंटेड प्लाजो पैंट स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड लॉन्ग कुर्ती विथ स्ट्रेट कट पैंट

कॉलेज गोइंग गर्ल्स पर इस तरह की कॉटन की प्रिंटेड लॉन्ग कुर्ती बहुत अच्छी लगेगी, जिस पर नेकलाइन वर्क है और उसके साथ कंट्रास्ट में गोल्डन कलर का पैंट कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड बनारसी कुर्ती डिजाइन

यंग गर्ल्स पर लाल रंग बहुत खूबसूरत लगेगा। जैसे श्वेता त्रिपाठी ने गोल्डन बनारसी पैटर्न का वी नेक कुर्ता पहना है और इसके साथ बॉर्डर वाली लाइटवेट चुन्नी कैरी की है।

Image credits: Instagram

यूं आगे-पीछे डोलेंगे सजना, YRKKH की Garvita Sadhwani से चुनें 9 Blouse

गृह शांति पूजा में बनें आंखों का तारा, Aishwarya सी चुनें 10 साड़ी-सूट

दिन पर दिन बोल्ड हो रही बहुरानी, अब तो पहना हद का रिवीलिंग डोरी Blouse

Jagannath Puri Rath Yatra में चुनें हवादार 7 साड़ी, नहीं लगेगी 1% उमस