हॉल्टर ने ब्लाउज डिजाइन की खासियत है, इसे हर ब्रेस्ट साइज की महिला आराम से पहन सकती है। इसमें ब्रेस्ट की शेप बहुत अच्छी आती है।
हैवी ब्रेस्ट साइज को शेप में दिखाने के लिए आप इस तरह का प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। आप इसे स्टाइल करके आपकी बोल्डनेस बढ़ सकती है।
अगर आपका ब्रेस्ट साइज कम है, तो आपके लिए ऐसे डीप नेक ऑफ शोल्डर ब्लाउज बेस्ट रहेंगे। इसमें ब्रेस्ट की शेप बहुत ही अच्छी आती है।
ट्रेंडी फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले ऐसे स्ट्रैपी स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज भी ट्रेंड में है। ब्लाउज का यह डिजाइन इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहनने के लिए एकदम सही है।
कुछ अलग पैटर्न के लिए ये सी थ्रू स्टाइलिश पीले रंग का ब्लाउज भी शानदार है। मैचिंग प्री-ड्रेप्ड साड़ी के साथ आप ऐसा कुछ ट्राई कर सकती हैं।
बॉडी हैंगिंग ब्लाउज स्टाइल में आप भी इस तरह का ट्रांसपैरेंट कट स्लीव ब्लाउज परफेक्ट ब्रेस्ट शेप के लिए चुन सकती हैं। इससे फिगर और भी अच्छी शेप में और बड़ा दिख सकता है।
लहंगा सेट में बोल्ड और एलिगेंट दिखना है तो आप इस तरह का डोरी ब्रालेट ब्लाउज चुन सकती हैं। मैचिंग लहंगा स्कर्ट के साथ इसे आजमाएं और अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज से सजाएं।
ड्रेप और शिमर बॉर्डर वाला वी-नेक स्लीवलेस ब्लाउज भी बेहतरीना चॉइस है। इसे आप साड़ी और लहंगा दोनों लुक को खूबसूरत बनाने के लिए चुन सकती हैं।