Hindi

यूं आगे-पीछे डोलेंगे सजना, YRKKH की Garvita Sadhwani से चुनें 9 Blouse

Hindi

हॉल्टर ने ब्लाउज डिजाइन

हॉल्टर ने ब्लाउज डिजाइन की खासियत है, इसे हर ब्रेस्ट साइज की महिला आराम से पहन सकती है। इसमें ब्रेस्ट की शेप बहुत अच्छी आती है।

Image credits: garvita sadhwani/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट साइज को शेप में दिखाने के लिए आप इस तरह का प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। आप इसे स्टाइल करके आपकी बोल्डनेस बढ़ सकती है।

Image credits: garvita sadhwani/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

अगर आपका ब्रेस्ट साइज कम है, तो आपके लिए ऐसे डीप नेक ऑफ शोल्डर ब्लाउज बेस्ट रहेंगे। इसमें ब्रेस्ट की शेप बहुत ही अच्छी आती है।

Image credits: garvita sadhwani/instagram
Hindi

स्ट्रैपी स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

ट्रेंडी फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले ऐसे स्ट्रैपी स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज भी ट्रेंड में है। ब्लाउज का यह डिजाइन इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहनने के लिए एकदम सही है।

Image credits: garvita sadhwani/instagram
Hindi

सी थ्रू स्टाइलिश ब्लाउज

कुछ अलग पैटर्न के लिए ये सी थ्रू स्टाइलिश पीले रंग का ब्लाउज भी शानदार है। मैचिंग प्री-ड्रेप्ड साड़ी के साथ आप ऐसा कुछ ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: garvita sadhwani/instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट कट स्लीव ब्लाउज

बॉडी हैंगिंग ब्लाउज स्टाइल में आप भी इस तरह का ट्रांसपैरेंट कट स्लीव ब्लाउज परफेक्ट ब्रेस्ट शेप के लिए चुन सकती हैं। इससे फिगर और भी अच्छी शेप में और बड़ा दिख सकता है।

Image credits: garvita sadhwani/instagram
Hindi

डोरी ब्रालेट ब्लाउज

लहंगा सेट में बोल्ड और एलिगेंट दिखना है तो आप इस तरह का डोरी ब्रालेट ब्लाउज चुन सकती हैं। मैचिंग लहंगा स्कर्ट के साथ इसे आजमाएं और अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज से सजाएं।

Image credits: garvita sadhwani/instagram
Hindi

वी-नेक स्लीवलेस ब्लाउज

ड्रेप और शिमर बॉर्डर वाला वी-नेक स्लीवलेस ब्लाउज भी बेहतरीना चॉइस है। इसे आप साड़ी और लहंगा दोनों लुक को खूबसूरत बनाने के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: garvita sadhwani/instagram

गृह शांति पूजा में बनें आंखों का तारा, Aishwarya सी चुनें 10 साड़ी-सूट

दिन पर दिन बोल्ड हो रही बहुरानी, अब तो पहना हद का रिवीलिंग डोरी Blouse

Jagannath Puri Rath Yatra में चुनें हवादार 7 साड़ी, नहीं लगेगी 1% उमस

Tomato Grow Tips करेंगी काम आसान, गमले का एक-एक पेड़ देगा 10KG टमाटर