Hindi

गृह शांति पूजा में बनें आंखों का तारा, Aishwarya सी चुनें 10 साड़ी-सूट

Hindi

ट्रेंडी लेवेंडर टिश्यू साड़ी

ऐश्वर्या ने ट्रेंडी लेवेंडर कलर की टिश्यू साड़ी को 60s के अंदाज में कैरी किया है। ओल्ड बॉलीवुड से इंस्पायर्ड इस लुक को आप बोटनेक ब्लाउज और फ्री पल्लू साड़ी के साथ कैरी करें।

Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi

मल्टीकलर हैवी अनारकली

आजकल डिफरेंट खूबसूरत अनारकली सूट जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। किसी खास मौके पर आप भी ऐसा हैवी अनारकली सूट स्टाइल कर सकती हैं। ये एथनिक के लिए एकदम बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi

जरी वर्क बनारसी साड़ी

ऐश्वर्या इस बेहद खूबसूरत बनारसी लुक में एकदम रॉयल और क्लासी नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या शर्मा ने ये बनारसी साड़ी लुक को कर्ली बालों में खूबसूरत गुलाब के फूलों को सजाकर कंप्लीट किया है।

Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi

पेंप्लम कुर्ती और प्लाजो सेट

ऐश्वर्या शर्मा का ये ट्रेडिशनल पेंप्लम कुर्ती और प्लाजो सेट काफी मॉडर्न लुक दे रहा है। मस्टी शेड खूबसूरत कुर्ती के साथ बेंज कलर बॉटम और नो दुपट्टा शानदार चॉइस है। 

Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi

ट्रेडिशनल फ्लोवर कढ़ाई रेड साड़ी

इंडियन ट्रेडीशनल अटायर के लिए इस तरह की क्लासिक रेड साड़ी भी आज ऑप्शन में रखें। रेड साड़ी पर बारीकी से फ्लोवर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। साथ में मैचिंग डिजाइनर ब्लाउज है।

Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi

बूटी गोल्डन वर्क फ्रॉक सूट

ऐश्वर्या ने खूबसूरत बूटी गोल्डन वर्क फ्रॉक सूट को शादी में कैरी किया था। हाइट लंबी दिखाने के लिए लॉन्ग कुर्ती संग प्लाजो बेहतरीन चॉइस है। ग्लोइंग मेकअप और गोल्डन झुमके ना भूलें।

Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi

पेस्टल एंब्रायडरी साड़ी

ऐश्वर्या ने इस साड़ी लुक को डायमंड ज्वेलरी और पेस्टल एंब्रायडरी साड़ी के साथ सजाया है। इसके साथ शॉर्ट स्लीव ब्लाउज लुक कंप्लीट कर रहा है। ऐश्वर्या का ये रॉयल लुक ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi

चिकनकारी वाइट सूट

ऐश्वर्या इस बेहद खूबसूरत चिकनकारी वाइट सूट में सुंदर लग रही हैं। इस मोनोक्रॉम लुक को उन्होंने खूबसूरत ग्लोइंग मेकअप और हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट किया है। ये भी एकदम परफेक्ट है।

Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi

डुअल शेड कॉटन साड़ी

हैवी मरून एंड ब्लैक शेड वाली डुअल कॉटन साड़ी ऐश की एक डीवा फैशन चॉइस है। हैवी वर्क वाला ब्लाउज और सटल न्यूड मेकअप इस पूरे लुक में जान डाल रहा है।

Image credits: Aishwarya Sharma/instagram

दिन पर दिन बोल्ड हो रही बहुरानी, अब तो पहना हद का रिवीलिंग डोरी Blouse

Jagannath Puri Rath Yatra में चुनें हवादार 7 साड़ी, नहीं लगेगी 1% उमस

Tomato Grow Tips करेंगी काम आसान, गमले का एक-एक पेड़ देगा 10KG टमाटर

हर मर्द होगा दीवाना, जब पहन निकलेंगी नेहा मर्दा से 8 डीप कट ब्लाउज