Hindi

अनंत-राधिका की हल्दी में नीता अंबानी ने कॉपी किया रेखा का अंदाज- Pics

Hindi

नीता अंबानी का लेटेस्ट लुक

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के हल्दी और मेहंदी फंक्शन में नीता अंबानी ने बेहद खूबसूरत गोल्डन कलर का सूट पहना। पूरे सूट और चुन्नी में सितारों का काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी चूड़ीदार के साथ पेयर किया कुर्ता

नीता अंबानी ने इस हैवी गोल्डन वर्क किए हुए कुर्ते को गोल्डन कलर की चूड़ीदार पैंट के साथ पेयर किया, जिस पर सिल्वर कलर का जरदोजी वर्क किया है और चुन्नी पर हैवी लेस लगी है।

Image credits: Instagram
Hindi

मांग टीका और इयररिंग्स पहन लुक किया पूरा

नीता अंबानी ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए डायमंड की चांदबाली इयरिंग पहनें। इसके साथ मांग टीका लगाया और हाथ में खूबसूरत डायमंड का हथफूल पहना।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर

नीता अंबानी ने अपने लुक को बहुत मिनिमल रखते हुए सिंपल मेकअप किया। बेबी पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई और बालों में सॉफ्ट कर्ल्स करके इसे ओपन रखा।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या रेखा का स्टाइल किया कॉपी

नीता अंबानी का यह लुक रेखा से इंस्पायर्ड लग रहा है, जिसमें उन्होंने डिफरेंट स्टाइल से चुन्नी ड्रेप की है। ठीक इसी तरह से नीता अंबानी ने भी सूट के साथ ऐसे ही चुन्नी ड्रेप की है।

Image credits: Instagram
Hindi

यूजर्स बोले बहुएं रह जाएंगी पीछे

नीता अंबानी का यह गोल्डन सूट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग उन्हें एवरग्रीन ब्यूटी कह रहे हैं। इस गोल्डन कलर के सूट में वह एकदम यंग और स्टाइलिश लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बहू से भी टॉप क्लास दिखा सासू मां का स्टाइल

बेटे की शादी में नीता अंबानी का हर लुक कमाल लग रहा है। इससे पहले उन्होंने गुलाबी कलर का लहंगा कैरी किया था। उन्होंने डायमंड ज्वेलरी और शीश पट्टी के साथ इस लुक को पूरा किया था। 

Image credits: Instagram

44 देंगी 24 वाला फील, जरा पहनकर तो निकलें Urvashi Dholakia सी 7 साड़ी

मिर्जापुर की गोलू Shweta Tripathi सी 7 सूती कुर्ती मानसून में है बेस्ट

यूं आगे-पीछे डोलेंगे सजना, YRKKH की Garvita Sadhwani से चुनें 9 Blouse

गृह शांति पूजा में बनें आंखों का तारा, Aishwarya सी चुनें 10 साड़ी-सूट