Hindi

लाखों के लहंगे की यूं हुई थू-थू, ननद ही कॉपी कर बैठी भाभी का Look!

Hindi

मल्टीकलर बंजारा लहंगा

घर पर हुए हल्दी फंक्शन में ईशा अंबानी ने मल्टीकलर वाला बंजारा लहंगा चुना। लग्जरी क्लोथिंग ब्रांड तोरानी के कलेक्शन Juloos से आया ये मल्टीकलर लहंगा, सिल्क फैब्रिक से तैयार किया है।

Image credits: instagram
Hindi

गुजराती स्टाइल लहंगा

श्लोका मेहता भी ईशा के जैसा ही बंजारा लहंगा गृह शांति पूजा में पहना। अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइन किए गुजराती स्टाइल लहंगे में बड़ी बहुरानी का अंदाज दिल चुराने वाला दिखा।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड से कढ़ाई और मिरर वर्क

रॉयल ब्लू रंग के हैवी कढ़ाई वाले लहंगा-चोली पर मल्टीकलर थ्रेड से कढ़ाई, मिरर वर्क था। पूरे लहंगे पर फूल, पत्ती, चिड़िया और तरह-तरह के डिजाइन है। इससे लहंगे को हैवी लुक मिला।

Image credits: instagram
Hindi

पोंचू हॉल्टर नेक ब्लाउज

घेरदार लहंगे के साथ उन्होंने ब्रालेट या ब्लाउज ना कैरी कर पोंचू हॉल्टर नेक ब्लाउज चुना है। जिसमें नीचे की ओर लटकन लगे हैं। वहीं लहंगे पर हार्ट प्रिंट एंटिक लुक क्रिएट कर रहे थे।

Image credits: instagram
Hindi

लहंगे की इतनी कीमत

ईशा के इस स्पेशल मल्टीकलर लहंगा की कीमत लाखों में है। Julos Multicolor Lehenga के लिए उन्होंने 1,35,500 रुपए है। साथ में लॉन्ग डायमंड ईयररिंग्स और कई सारे बैंगल्स कैरी किए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली चोली

श्लोका ने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली चोली को बैकलेस पैटर्न में चुना। पीछे डोरी संग लटकन और पतला-सा बॉर्डर था। लाखों रुपए खर्च करने के बाद श्लोका और ईशा का लहंगा काफी हद तक एक जैसा था।

Image credits: instagram

सावन में लग जाएगी आग, जब बहूरानी सी चुनेंगी लेटेस्ट लहंगा-चोली डिजाइन

अनंत-राधिका हल्दी में अंबानी लेडीज vs सेलेब्स का लुक, रानी लगी जेठानी

अनंत की हल्दी में बंजारा गर्ल बनी ईशा अंबानी, बिंदी लगा लूट लीं महफिल

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की फेवरेट जगह, यहां मनाएंगे हनीमून