Hindi

अंबानी पार्टी में सारा ने लूट ली सारी महफिल, यकीन नहीं तो देखें फोटोज

Hindi

सारा का फैशन टॉप नॉच

सारा अली खान एकबार फिर से एथनिक लहंगा में छा गईं। क्योंकि इसबार उनका फैशन टॉप नॉच था और यह सब ड‍िजाइनर मय्यूर गिरोत्रा से शानदार डिजाइनर लहंगे की वजह से हुआ। 

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

गुजराती लहंगे पर इकत बुनाई

अंबानी फंक्शन में सज-धजकर सारा नई दुल्हनिया की तरह पहुंचीं। बेहद खूबसूरत ड‍िजाइनर गुजराती लहंगे पर इकत बुनाई की गई है। इसकी नक्काशी और ड‍िटेल वर्क बारीकी से किया गया है। 

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

किसने किया स्टाइल?

ये लहंगा इस पूरे फंक्‍शन में सबसे अलग नजर आया। जबकि सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट Tanya Ghavri ने स्टाइल किया। प्लीटेड मल्टीकलर लहंगे में रेड, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज धागों से डिजाइन हुई हैं।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

क्रिस्टल और मिरर वर्क से सजा

लहंगा पर क्रिस्टल के साथ मिरर वर्क भी देखने को मिला। स्कर्ट की हेमलाइन को गोल्डन, ब्लू और रेड रखकर क्रिस्टल लगे हैं। अलग-अलग कलर की वजह से आउटफिट में ग्रेस दिख रहा है।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

वी-नेकलाइन बैकलेस ब्लाउज

हसीना ने कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए डीप वी-नेकलाइन और वन थर्ड ब्लाउज वाली बैकलेस चोली को चुना। इसे डोरी से बांधा गया। आउटफिट की मैचिंग की लटकन लगाई गई।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

दुपट्टे पर कढ़ाई और कांच वर्क

सारा के दुपट्टे को भी धागे की कढ़ाई और कांच वर्क से डिजाइन किया गया। दुपट्टे को एक दम देसी स्टाइल में ही ड्रेप किया। इसमें गोल्डन लेस लगी है। 

Image credits: Sara Ali Khan/instagram

Rosemary Plants अब घर में लहराएगा, गार्डन में उगाने के 6 Easy Steps

ननद की शादी में हुस्न लगेगा तौबा-तौबा! Ambani Ladies से चुनें 9 Blouse

हैदराबादी सूट में 60 की नीता लगी 30 की, 8 ट्रेंडी डिजाइन करें COPY

लटकती डबल चिन को गायब करेंगे 7 हर्बल पानी, चौथा नं. करें तो ट्राई