Hindi

ननद की शादी में हुस्न लगेगा तौबा-तौबा! Ambani Ladies से चुनें 9 Blouse

Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

राधिका मर्चेंट ने लहंगे के साथ ये ऑफ शोल्डर ब्लाउज पेयर किया है। इसमें स्टोन, थ्रेड और मोतियों का काम किया गया है। ब्लाउज की नेकलाइन और हाथों पर बनी डिजाइन खास है।

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस डोरी ब्लाउज

हॉट लुक के लिए श्लोका ने वन शोल्डर ब्लाउज पेयर किया है। जिसमें बैकलेस पैटर्न देते हुए ट्रपल डोरी डिजाइन दिया गया है और स्टोन से इसे सजाया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

ईशा ने पिंक लहंगे के साथ डीप वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। इसपर मोतियों से लेकर मिरर वर्क तक की कढ़ाई की गई है। इस चोली की नेकलाइन को वी रखा गया है।

Image credits: instagram
Hindi

बो-बैक हॉल्टर नेक ब्लाउज

श्लोका का ये फैंसी ब्लाउज कमाल का लग रहा है। इस हॉल्टर नेक वाले स्लीवलेस ब्लाउस को छोटे और बड़े वाइट पर्ल से सजाया गया है। साथ ही बैक में बो डिटेलिंग कमाल की है। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप U नेक एंब्रायडरी ब्लाउज

अगर आप सिंपल ब्लाउज कैरी करना पसंद करती हैं, तो नीता अंबानी के इस डीप U नेक एंब्रायडरी ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। जो कि कमाल का लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट रफल ब्लाउज​

ईशा अंबानी ने कस्टमाइज साड़ी के साथ इस शॉर्ट रफल ब्लाउज​ को पेयर किया है। इसमें डीपनेक के साथ ये सुंदर शॉर्ट रफल स्लीव्स दी हैं। वहीं पूरे ब्लाउद पर सीक्विन वर्क है।

Image credits: instagram
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज​

श्लोका मेहता की ये ऑरेंज कलर की चोली भी बहुत एलिगेंट है। जिस पर पिंक और गोल्डन सितारों का काम किया गया था। नेकलाइन को डायमंड शेप में रखा गया है।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक लॉन्ग चोली

प्रिंटेड पैटर्न में ये हैवी बंधनी स्टाइल वाली हॉल्टर नेक लॉन्ग चोली क्लासी लग रही है। मल्टी लहंगा के साथ ईशा ने कुछ यूनिक ट्राई किया है और इसके लटकन भी यूनिक हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक डोरी ब्लाउज डिजाइन

हैवी वर्क वाला श्लोका का ये राउंड नेक डोरी ब्लाउज डिजाइन शानदार लग रहा है। इसे उन्होंने हैवी वर्क वाले लहंगा के साथ वियर किया है। जो कि स्टाइलिश लुक दे रहा है। 

Image credits: Instagram /dmjatia

हैदराबादी सूट में 60 की नीता लगी 30 की, 8 ट्रेंडी डिजाइन करें COPY

लटकती डबल चिन को गायब करेंगे 7 हर्बल पानी, चौथा नं. करें तो ट्राई

लाखों के लहंगे की यूं हुई थू-थू, ननद ही कॉपी कर बैठी भाभी का Look!

सावन में लग जाएगी आग, जब बहूरानी सी चुनेंगी लेटेस्ट लहंगा-चोली डिजाइन