Hindi

हीरा-पन्ना से राधिका हुई बोर,हल्दी में ओढ़ा फूलों वाला दुपट्टा और गहना

Hindi

हल्दी के रंग में रंगी राधिका

8 जुलाई को राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी हुई। इस दौरान वो कस्टम येलो कलर का लहंगा पहना था। लहंगे पर सोने के धागों से कढ़ाई करके लीफ और फ्लावर की डिटेलिंग की गई थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रीप्स बैकलेस ब्लाउज

लहंगा के साथ अंबानी की होने वाली छोटी बहूरानी ने स्ट्रीप्स बैकलेस ब्लाउज पहना था। चोली को फ्लावर और क्रिस्टल के एंब्रॉयडरी से डिजाइन किया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

फूलों से दिया यूनिक टच

राधिका ने हल्दी में अपने आउटफिट को यूनिक टच देने के लिए फूलों से बना दुपट्टा चुना था। मोगरा के फूलों से जाल बनाकर किनारे पर गेंदे के फूलों की लड़ी लगाई हुई थीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फूलों की ज्वेलरी

महंगे ज्वेलरी की बजाय हल्दी में राधिका ने फूलों से बनी ज्वेलरी पहनी थीं। फ्लावर आर्ट नाम से जाने-जाने वाले आर्टिस्ट ने  चोकर, नेकपीस, ईयरिंग्स, हाथफूल और मांगटीका बनाया था।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट मेकअप

व्हाइट फूलों से बने गहने के साथ राधिका ने बालों को हाफ बांधा और मिनिमल मेकअप किया था। छोटी सी बिंदी लगाकर वो अप्सरा की तरह लग रही थीं।

Image credits: our own
Hindi

पिंक लहंगा में इतराई राधिका

हल्दी सेरेमनी के ही दिन राधिका ने पिंक लहंगा भी पहना था। जिस पर व्हाइट रेशम के धागों से हैवी कढ़ाई की गई थीं।

Image credits: instagram
Hindi

डोरी वाला डीप बैक ब्लाउज

हैवी कढ़ाई से सजे ब्लाउज का बैक राउंड रखा गया था। उसके साथ डोरी लगाया गया था जिस पर खूबसूरत डिटेलिंग थी। डायमंड ईयरिंग्स और बालों में लगे फूल उनके बैक को सेक्सी लुक दे रहे थे।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका का गॉर्जियस लुक

राधिका ने इस पिंक लहंगे के साथ डायमंड डोकर और चूड़ियां पहनी थीं। मिनिमल मेकअप में वो काफी गॉर्जियस लग रही थीं।

Image credits: instagram

मटक-मटक लूटें मिया का जिया, Mirzapur 3 की सलोनी भाभी से चुनें 7 Blouse

अंबानी पार्टी में सारा ने लूट ली सारी महफिल, यकीन नहीं तो देखें फोटोज

Rosemary Plants अब घर में लहराएगा, गार्डन में उगाने के 6 Easy Steps

ननद की शादी में हुस्न लगेगा तौबा-तौबा! Ambani Ladies से चुनें 9 Blouse