Hindi

मां का हार, आलिया का लुक 'चुरा' कर, ईशा अंबानी बनीं साउथ इंडियन बाला

Hindi

अनंत और राधिका की शादी का जश्न जारी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न जारी है। अंबानी लेडीज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। ईशा का एक और लुक सामने आया है जिसमें वो गदर मच रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा ने अपनाया साउथ इंडियन लुक

ईशा अंबानी ने अनुराधा वकील की कस्टम लहंगा पहना। सी-ग्रीन लहंगा पर मैरुन लेस लगाया गया था और गोल्ड जरी से कमल का बनाया गया था। सिंपल नेकलाइन वाली चोली की बैक को डीप बनाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा

ईशा अंबानी ने सी ग्रीन लहंगे के साथ पीच कलर का दुपट्टा स्टाइल किया था। दुपट्टे को गोल्डन बॉर्डर, पीच फूल और सितारों से सजाकर हैवी लुक दिया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

हेयर एक्सेसरी ने जीता दिल

ईशा का लहंगे के साथ लगाई गई हेयर एक्सेसरी ने दिल जीत लिया। उन्होंने चोटी गूंथकर गजरा लगाया था और पूरे चोटी पर डायमंड रिबन था। दोनों हाथों में कंगन और कमरबंद पेयर किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

मां का लिया हार

ईशा अंबानी ने अपने खास लुक को पूरा करने के लिए मां नीता का हार पहना। पन्ना जड़ा यह हार लहंगे के साथ कंप्लीमेंट दे रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

बिंदी ने चुराया दिल

सटल मेकअप, कजरारी आंखे और माथे पर छोटी सी ब्लैक बिंदी लगाकर ईशा अंबानी लाखों का दिल लूट रही थीं। वो अपने लुक से फैशन गोल दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

12 जुलाई को अनंत राधिका की शादी

बता दें कि 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी है। इस बीच शादी की रस्में निभाई जा रही हैं। जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स समेत कई बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं। 

Image credits: instagram

मिल जाएगा मनचाहा पिया, Sawan की सोमवारी में पहनें ये 8 ग्रीन साड़ी

Payal Malik-Kritika Malik के 8 बवाल सूट, 2 बीवियों के पति दें ऐसे Gift

कली से खिलकर सावन में बनेंगी फूल, पहनें तो ऐसी 7 Floral Saree Designs

हीरा-पन्ना से राधिका हुई बोर,हल्दी में ओढ़ा फूलों वाला दुपट्टा और गहना