हर मौसम में इस तरह के एंब्रायडरी पटियाला सूट आपको नया लुक देंगे। इस तरह के सूट डिजाइन देखने में भी क्लासिल लुक देते हैं और काफी रॉयल लगते हैं। ये एक बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन सूट हैं।
रोजाना ऑफिस में पहनने से लेकर डेली वियर या फिर किसी शादी-पार्टी के लिए इस पैटर्न के लॉन्ग लेंथ स्ट्रैट सूट कमाल लगते हैं। इसमें वर्क आप अपने हिसाब से कम ज्यादा ले सकते हैं।
नेकलाइन से लेकर हेमलाइन तक पर इस तरह का थ्रेड वर्क सुंदर लगता है। ऐसे पैंट सूट आप सादा लेकर उसमें मल्टी-कलर की लेस भी लगवा सकती हैं। देखने में यह लुक परफेक्ट पार्टी वाइब देगा।
बाहर जाने के लिए कुछ इंडो-वेस्टर्न सूट की तलाश में हैं तो इस तरह के डिजाइन वाले पेंप्लम स्टाइल सलवार-कमीज बेस्ट साबित हो सकते हैं। ऐसे सूट आपको 1500 रुपये की रेंज में मिल जाएंगे।
फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो आप गर्मी और चिपचिपे मौसम में ऑर्गेंजा फैब्रिक में अनारकली डिजाइन वाले सूट चुन सकती हैं। इस तरह के सूट में आप चूड़ीदार पजामी पहन सकती हैं।
हैवी लुक के लिए पर्ल या स्टोन वर्क वाले सूट चुन सकती हैं। बूटी वर्क ऐसे पेस्टल शेड कलर्स में सुंदर लगते हैं और इन सूट के घेरे, स्लीव्स, नेकलाइन या सलवार पर भी वर्क करा सकती हैं।
आजकल ऑम्ब्रे इफेक्ट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के सूट में आपको कई कलर्स का ब्लेंड एक साथ देखने को मिल जाएंगे। शिफॉन से लेकर कॉटन तक में इसके डिजाइन आ रहे हैं।