Hindi

मिल जाएगा मनचाहा पिया, Sawan की सोमवारी में पहनें ये 8 ग्रीन साड़ी

Hindi

डार्क ग्रीन

डार्क ग्रीन साड़ी पर गोल्डन लेस लगाया गया है जो काफी प्यारा लुक दे रहा है। काजोल की तरह इस सावन आप इस तरह की साड़ी पहनकर सोमवारी व्रत कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन क्रश्ड साड़ी

क्रश्ड साड़ी भी काफी खूबसूरत लुक देता है। प्लेन क्रश्ड साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्लाउज अच्छा लगाता है। इस तरह की साड़ी और ब्लाउज आपको 5 हजार रुपए के अंदर में आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ग्रीन प्लेन साड़ी

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप प्लेन साड़ी ट्राई कर सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर पर लेस वर्क किया गया है। इस साड़ी को आप ऑफिस के लिए भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन प्रिेंट सिल्क साड़ी

पूजा के दौरान ट्रेडिशनल लुक पाना है तो आप इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें। ग्रीन साड़ी पर गोल्डन जरी का हैवी काम किया गया है।इस साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी विद कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

अगर आप सावन में ग्रीन साड़ी के साथ अलग ब्लाउज जोड़ना चाहती हैं, तो इस तस्वीर में दिख रहा ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है। ग्रीन साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज टेलर से बनवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन कॉन्ट्रास्ट साड़ी

अगर आप पूरी ग्रीन साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो फिर कॉन्ट्रास्ट साड़ी ट्राई कर सकती हैं। ग्रीन के साथ पर्पल कलर काफी यूनिक लुक दे रहा है।ब्लाउज भी स्मार्ट तरीके स्टाइल किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

पैरेट ग्रीन

प्लेन पैरेट ग्रीन साड़ी के साथ रफल स्लीव्स काफी गॉर्जियस लुक दे रहा है। प्लेन साड़ी के साथ बेल्ट जोड़कर इसे और भी खूबसूरत बनाया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार के नीचे आ जाएगी।

Image credits: pinterest

Payal Malik-Kritika Malik के 8 बवाल सूट, 2 बीवियों के पति दें ऐसे Gift

कली से खिलकर सावन में बनेंगी फूल, पहनें तो ऐसी 7 Floral Saree Designs

हीरा-पन्ना से राधिका हुई बोर,हल्दी में ओढ़ा फूलों वाला दुपट्टा और गहना

मटक-मटक लूटें मिया का जिया, Mirzapur 3 की सलोनी भाभी से चुनें 7 Blouse