Hindi

Anant Ambani में कूट-कूट कर भरी रईसी, पहनी Gold से बुनी शाही शेरवानी

Hindi

सोने से जड़ी शेरवानी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपने नए-नए लुक्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब हाल में सबकी निगाहें अनंत पर तब टिक गईं जब वो सोने से जड़ी शेरवानी पहनकर फंक्शन में आ गए।

Image credits: instagram
Hindi

किसने किया डिजाइन?

जी हां, अपनी संगीत सेरेमनी में अनंत ने असली सोने की बंदगला शेरवानी पहनी थी। जिसे मशहूर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला ने खास अंबानी परिवार के लाडले के लिए डिजाइन किया। 

Image credits: instagram
Hindi

किसी जैसे लगे अनंत

इस बेहद खूबसूरत बंदगला शेरवानी में अनंत बहुत ही हैंडसम लग रहे थे। उनका ये शाही अंदाज हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था। इसमें अनंत किसी किंग से कम नहीं लग रहे थे। 

Image credits: instagram
Hindi

सोने के तार से कढ़ाई

आप भी देख सकते हैं कि ये रॉयल शूट एकदम शाही लुक दे रहा है। इसमें ऊपर से लेकर नीचे तक पूरे फैब्रिक पर सोने के तार से इंट्रीकेट एंब्रायडरी की गई है। 

Image credits: instagram
Hindi

हाथ से की गई कढ़ाई

जैकेट पर हुई असली सोने की कढ़ाई को हाथ से बनाया गया। इसमें बीच-बीच में सीक्विन भी डाले गए और ओवरऑल फ्लोवर डिजाइन रखी गई थी। 

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड स्टडेड टाइगर ब्रोच

अनंत की शेरवानी में यूनिक ब्रोच था। वो शानदार सोने की कढ़ाई वाली जैकेट के साथ डायमंड स्टडेड टाइगर ब्रोच और हीरे जड़े बैंड से सजी रूबी शो ऑफ करते नजर आए। 

Image credits: instagram
Hindi

राधिका पड़ीं फीकी

देखा जाए तो अनंत के आउटफिट में लगे सोने की चमक और कीमत कहीं ना कहीं राधिका के लुक को फीका बना रही थी। हालांकि दोनों एकसाथ कमाल लग रहे थे। 

Image credits: instagram

गुप्त नवरात्रि में लगेंगी देवी अवतार, पहनें चुनरी प्रिंट 8 लाल साड़ी

मां का हार, आलिया का लुक 'चुरा' कर, ईशा अंबानी बनीं साउथ इंडियन बाला

मिल जाएगा मनचाहा पिया, Sawan की सोमवारी में पहनें ये 8 ग्रीन साड़ी

Payal Malik-Kritika Malik के 8 बवाल सूट, 2 बीवियों के पति दें ऐसे Gift