पिंक फ्लोरल प्रिंट वाली इस साड़ी पर डार्क पिंक कलर का बॉर्डर शानदार लुक दे रहा है। साथ ही मैचिंग ब्लाउज पेयर किया गया है। ऐसे डिजाइन को आप अपनी दादी-नानी को गिफ्ट कर सकती हैं।
आपको अगर बॉर्डर वर्क वाली साड़ी को स्टाइल करना पसंद नहीं है तो आप इस तरह की पोल्का प्रिंट शिफॉन साड़ी चुन सकती हैं। ये पहनने में भी काफी लाइट होती हैं और एलिगेंट लगती हैं।
कोकिलाबेन लाइट कलर पहनने की शौकीन हैं। उनकी ये थ्रेड वर्क पिस्ता ग्रीन साड़ी भी बेहतरीन चॉइस है। इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। संग में सेम बॉर्डर वर्क ब्लाउज को स्टाइल किया है।
गुजराती ट्रेडिशन में घरचोला साड़ी सबसे बेहतरीन मानी जाती है। इसे कई दुल्हन शादी में पहनती हैं और ये अलग-अलग डिजाइन, पैटर्न में बनाई जाती है। कोकिलाबेन की ये साड़ी शानदार लग रही है।
कोकिलाबेन की ये पेस्टल पिंक साड़ी सुंदर और स्टनिंग लग रही है। साड़ी के बॉर्डर पर पर्ल एंब्रायडरी की गई है और बीच-बीच में इस डिजाइन को रिपीट किया गया है।
कोकिलाबेन अंबानी ने इस तस्वीर में मस्टर्ड सिल्क साड़ी को स्टाइल किया है। साड़ी में सुंदर बॉर्डर और अंदर की तरफ प्रिंट वर्क दिया गया है। इससे साड़ी सुंदर लग रही है।
कोकिलाबेन अंबानी ने घर के फंक्शन में इस तरह की कॉटन ब्लेंड प्रिंटेड साड़ी वियर की थी। इसका लुक बेहतरीन बनाने के लिए साड़ी के बॉर्डर को हैवी रखा गया है। इससे वो सबसे अलग नजर आई थीं।