
Radhika merchant Suit: अनंत अंबानी की पत्नी और नीता अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं। सिंपल लुक में भी वो रॉयल दिखती हैं। हाल ही में उन्होंने गुजरात के जामनगर स्थित आयुर्वेद शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (ITRA) का दौरा किया, जहां उनका बटर येलो सूट लुक गर्मियों के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन बनकर सामने आया।
राधिका ने ITRA में अपनी यात्रा के दौरान अलग-अलग आयुर्वेदिक तकनीकों, औषधीय पौधों और लैब प्रक्रियाओं की जानकारी ली। इस अवसर के लिए उन्होंने एक बेहद ही हल्का और आरामदायक बटर येलो कॉटन सूट चुना, जो न केवल समर के लिए परफेक्ट था, बल्कि एक मेच्योर और सटल एलिगेंस भी झलकता था।
राधिका ने राउंड नेकलाइन के साथ हल्की सी फ्रंट स्प्लिट सूट पहना था। नी-लेंथ स्ट्रेट फिट सूट में फुल स्लीव्स जोड़ा गया था। सूट के साथ उन्होंने फ्लेयर्ड कॉटन पैंट्स जिनके बॉर्डर पर स्कैलप्ड लेस ट्रिम की डिटेलिंग दी गई थी को जोड़ा था। वहीं, दुपट्टा कढ़ाई से सजा हुआ और टसल एज के साथ एक सिंपल लेकिन एलिगेंट कॉटन का था। इस पूरे आउटफिट में बटर येलो कलर खास आकर्षण का केंद्र रहा जो इस सीजन का सबसे ट्रेंडी कलर माना जा रहा है।
राधिका ने अपने बालों को सिंपल सेंटर-पार्टेड ओपन लुक में रखा। उनका मेकअप भी एकदम नो-मेकअप लुक जैसा रहा ग्लोइंग स्किन, हल्की ब्लश, रोज़ी लिप्स और नैचुरल आईब्रो। एक्सेसरीज में उन्होंने मिनिमल डायमंड स्टड्स पहना था। इसके साथ एक स्टेटमेंट डायमंड रिंग जोड़ा था। गोल्ड ब्रैसलेट वॉच भी पहना था।टैन कलर की Hermès स्लिप-ऑन स्लिपर से लुक कंप्लीट किया था। राधिका मर्चेंट के इस सूट लुक को आप भी अपना बना सकती हैं। मार्केट में आपको सेम पैटर्न का सूट 2-3 हजार में मिल जाएगा, जिसकी क्वालिटी भी ठीक होगी।