लगन में हुआ पेस्टल शगुन, Radhika Merchant ने फ्लोरल पेच लहंगा पहन लूट ली महफिल

Radhika Merchant Pastel lehenga for Pre Wedding: मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का विवाह उनकी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से होने वाली है। अब कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं।

देश के सबसे बडे़ बिजनेसमैन अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्दी ही अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब कपल की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं, इसी के साथ मुकेश और नीता अंबानी के घर में इस वक्त जश्न का माहौल है। अनंत और राधिका की शादी की शुरूआत लगन लखवानु से हुई है। बीते दिन गुजरात के जामनगर में कपल की लगन लखवानु सेरेमनी हुई है, जिसमें राधिका बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। लगन सेरेमनी से राधिका मर्चेंट की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

राधिका ने चुना इस डिजाइनर का लहंगा

Latest Videos

राधिका मर्चेंट ने हमेशा की तरह अपलना स्टाइल स्टेटमेंट सटल और सोबर ही रखा। इस मौके पर भी उन्होंने पेस्टल शेड वाले स्काई ब्लू कलर के लहंगे को कैरी किया है। लगन लखवानु में राधिका ने डिजाइनर अनामिका खन्ना का कस्टममेज, फ्लोरल वर्क का खूबसूरत लहंगा पहना था। इस लहंगे में सिक्वेंस के पेच का भी काम हुआ था, पेस्टल कलर के इस लहंगे में कलरफुल फ्लोरल पेच लगे काफी एलीगेंट लुक दे रहे थे।

मेकअप और हेयर आर्टिस्ट लवलीन रामचंदानी ने राधिका की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस लहंगे में एम्ब्रॉयडरी से लेकर काफी बारीकी से फ्लोरल वर्क किया गया है। इस लहंगे के साथ राधिका ने थ्री लेयर डायमेंड का सेट पहना था, राधिका ने गले में नेकलेस, एयरिंग और मांग टीका लगा हुआ था। राधिका ने इस लुक के लिए खुले बालों को चुना , जिसमें सॉफ्ट कर्ल्स दिए हुए थे। रेड बिंदी के साथ राधिका ने अपने लुक को कंप्लीट किया था। यहां देखें फोटोज- 

लगन लाख्वाणु क्या होती है?

हिन्दू धर्म में कई तरीके के की रस्में निभाई जाती हैं, वहीं गुजराती संस्कृति में शादी की रस्मों में एक अहम रस्म लगन लाख्वाणु की भी होती है। लगन लाख्वाणु की रस्म में शादी करने वाला जोड़ा भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने आने वाले जीवन को सुखद बनाने के लिए पूजा करते हैं। इसके अलावा चुनी गई तारीख पर विवाह सफलतापूर्वक हो जाए, इसकी कामना करते हैं।

आप फोटोज में देख सकते हैं कि राधिका ने बहुत ही सटल सा मेकअप किया था जो इस लुक और भी एट्र्क्टिव बना रहा था। इस पूरे लुक में अनंत की होने वाली बीवी राधिका बेहद प्यारी लग रही थी। आपको बता दें कि कपल के शादी के प्री फंक्शन 1 से 3 मार्च तक चलेंगे। वहीं शादी की बात करें तो, रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इसी साल जुलाई में सात फेरे ले सकते हैं। इस शानदार शादी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स अपनी परफॉर्मेंसेस से चार चांद लगाने वाले हैं। 

और पढ़ें-   अलमारी में रखें Ankita Lokhande जैसी 5 साड़ी, हर मौसम में लगेंगी सदाबहार

अलमारी में रखें Ankita Lokhande जैसी 5 साड़ी, हर मौसम में लगेंगी सदाबहार

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें