घिसी पिटी पुरानी साड़ी को फेंके नहीं, बल्कि इस तरह दोबारा इस्तेमाल करें इसका बॉर्डर, बन जाएगी डिजाइनर ड्रेस

आपके पास भी पुरानी बॉर्डर वाली साड़ी पड़ी है और आप इसे किसी और को देने का प्लान कर रहे हैं? तो जरा ठहर जाइए, क्योंकि हम आपको बता दें कि कैसे आप अपनी पुरानी साड़ी की बॉर्डर को रीयूज करके इससे एकदम डिजाइनर ड्रेस बनवा सकते हैं।

Deepali Virk | Published : Feb 15, 2024 8:01 AM IST / Updated: Feb 15 2024, 01:37 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: फैशन इंडस्ट्री में आए दिन नए-नए ट्रेंड्स आते रहते हैं और जो हमारे वार्डरोब में पुराने कपड़े पड़े होते हैं वह आउटडेटेड हो जाते हैं। जिन्हें बाद में पहनना कोई पसंद नहीं करता और इसे या तो अलमारी में पड़े-पड़े हम धूल खाने देते हैं या फिर किसी और को दे देते हैं, लेकिन अगर आपके वार्डरोब में कोई पुरानी साड़ी पड़ी हुई है और आप इसे पहनना पसंद नहीं करते हैं, तो इसे किसी और को देने से बेहतर है कि आप इसकी बॉर्डर को रीयूज करके इससे एकदम डिजाइनर ड्रेस बनवा लें.आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप पुरानी घिसी पिटी फटी साड़ियों की बॉर्डर को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं...

ब्लाउज में लगवाएं बॉर्डर

अगर आपके पास हैवी जरदोजी वर्क वाली साड़ी है और इसकी बॉर्डर आपको रीयूज करनी है, तो आप इसे वी नेक ब्लाउज में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे स्लीव्स और बैक पर लगवा कर एकदम स्टाइलिश लुक दे सकते हैं और इस ब्लाउज को किसी सिल्क या कंट्रास्ट साड़ी पर कैरी कर सकती हैं।

स्लीव्स में करें इस्तेमाल

साड़ी की पुरानी बॉर्डर से आप होरिजेंटल या वर्टिकल स्ट्रिप्स की हैवी स्लीव्स बनवा सकती हैं। आप किसी भी प्लेन ब्लाउज के साथ साड़ी की बॉर्डर से फुल स्लीव्स या एल्बो स्लीव्स बनवाकर इसे एकदम स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

प्लेन सूट में लगवाएं साड़ी की बॉर्डर

अगर आपके पास कोई प्लेन सूट है और आप इसके स्टाइल को एलीवेट करना चाहती हैं, तो किसी पुरानी साड़ी के बॉर्डर का इस्तेमाल करते हुए इसके दामन, स्लीव्स, नेक और बैक पर इसे लगवाए, इससे ये एकदम डिजाइनर और स्टाइलिश सूट लगेगा।

दुपट्टे पर लगवाएं साड़ी की बॉर्डर

अगर आपकी साड़ी खराब हो चुकी लेकिन इसकी बॉर्डर अभी भी बहुत खूबसूरत है, तो इस बॉर्डर का इस्तेमाल आप किसी प्लेन दुपट्टे पर कर सकते हैं और इसे बहुत ही स्टनिंग लुक दे सकते हैं।

और पढ़ें-  बनारसी साड़ी में बंगाली तड़का! Anupama से सीखें मॉडर्न स्टाइल का तरीका

Share this article
click me!