पार्टी की जान बनींRasha Thadani, पर्पल शिमरी ड्रेस में दिखा ग्लैमरस अंदाज़

Published : Apr 17, 2025, 05:48 PM IST
Rasha Thadani

सार

Rasha Thadani mini dress:Gen Z फैशन क्वीन राशा थडानी एक बार फिर अपने बोल्ड और ट्रेंडी लुक से सोशल मीडिया पर छा गई हैं। शिमरी पर्पल मिनी ड्रेस में रवीना टंडन की लाडली महफिल लूटती नजर आईं। 

Rasha Thadani mini dress: रविना टंडन की लाडली राशा थडानी बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। 20 की उम्र में एक्टिंग शुरू करने वाली राशा फैशन क्वीन भी हैं। उनका स्टाइल Gen Z के बीच काफी फेमस हो रहा है। हाल ही में वो एक इवेंट में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मिनी ड्रेस पहनी थी। जो भी देख रहा था वो उनके हु्स्न की तारीफ किए बिना नहीं रह रहा था।

शिमरी पर्पल ड्रेस में दिखा कातिलाना अंदाज़

राशा की ये ड्रेस ना केवल ग्लैमरस थी, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी को भी पूरी तरह से कॉम्प्लिमेंट कर रही थी। काउल नेकलाइन और कमर पर बनी गैदरिंग डिटेलिंग उनके फिगर को खूबसूरती से उभार रही थी। उन्होंने इस लुक को हाई हील्स और गोल्ड जूलरी के साथ स्टाइल किया जो उन्हें और भी एलिगेंट बना रहा था।

उनका मेकअप भी लुक की तरह ही चमकदार था। गोल्डन और पिंक टोन में किया गया ग्लोइंग मेकअप और सॉफ्ट कर्ल्स में बंधे बालों ने उन्हें एक ड्रीमी वाइब दी। इस लुक को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया था,'Sweet and Sparkle।'

 

 

रेड कार्पेट लुक में बनीं सिंड्रेला

हाल ही में राशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी “Cinderella Moment” भी शेयर की। उन्होंने पहनी आइस ब्लू टियर्ड गाउन जिसमें रेट्रो स्टाइल का कोर्सेट टॉप और स्ट्रैपी डीटेल्स थे। गाउन का सिल्हूट इतना परफेक्ट था कि वह रेड कार्पेट पर शो-स्टॉपर लग रही थीं।

 

 

लुक को मिनिमल रखते हुए उन्होंने केवल पर्ल चोकर पहना और मेकअप रखा सॉफ्ट ग्लैम था। उन्होंने शिमरी ब्लू आईशैडो, पिंक ब्लश और लाइट पिंक लिपस्टिक। बालों को messy high bun में स्टाइल किया गया।

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी