पुरानी बनारसी साड़ी को कृति सेनन स्टाइल में करें री-डिजाइन, शादी में दिखेंगी ‘मून ब्यूटी’

Published : Nov 28, 2025, 10:46 AM IST
how to recreate old banarasi saree in kriti sanon style

सार

Banarasi Saree Restyle Tips: बजट में चाहिए सेलेब्स वाली लुक तो हम लाए हैं एक ऐसी बनारसी आउटफिट जो न सिर्फ सेलेब्स वाली लुक देगी, बल्कि ये आपके बजट में बन जाएगी। जी हां आप पुरानी साड़ी से भी इस आउटफिट को रिक्रिएट कर खूबसूरती बटोर सकती हैं। 

Kriti Sanon Banarasi Cordset Re Creating Idea:  कृति सेनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेरे इश्क में की प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म प्रमोशन में उन्होंने खूबसूरत बनारसी कॉर्ड सेट पहना है, ऐसे में अगर आपको भी ये आउटफिट अच्छा लगा है, तो नेक्स्ट वेडिंग फंक्शन के लिए आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं, वो भी अपनी मां की पुरानी बनारसी साड़ी से। इसे बनाने में न तो ज्यादा खर्च होगा और न ज्यादा ताम-झाम। कम खर्च में इसे सिलवाएं और पाएं सेलेब्स लाइक ग्लो और ब्यूटी।

कृति सेनन ने ब्लैक और सिल्वर कलर की बनारसी को-ऑर्ड सेट पहनी है, जिसे देख हर लड़की चाहेगी कि वो ये आउटफिट पहने। बनारसी ब्रोक्रेड की शाइन, सिल्वर जरी का रिच पैटर्न और मॉडर्न कट का फ्यूजन लुक इसे रॉयल और एलीगेंट बना रही है। शॉर्ट ए-लाइन कुर्ती के साथ वाइड लेग प्लाजो की ये स्टाइलिंग ट्रेडिशनल होते हुए भी ट्रेंड के साथ बिल्कुल फिट बैठ रही है। हिप लेंथ कुर्ती, राउंड वी-नेकलाइन  पर हल्का जरी बॉडर और फुल-स्लीव कफ्स का डीटेल इसे शादी के लिए परफेक्ट बना रही है। प्लाजो पर बनारसी पैटर्न इसे यूनिफॉर्म, शानदार और क्लासी लुक दे रहा है।

पुरानी बनारसी साड़ी से कैसे करें ये आउटफिट रिक्रिएट

मां की पुरानी बनारसी है और उसे सिर्फ साड़ी की तरह पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो कृति सेनन का ये को-ऑर्ड सेट लुक सबसे आसान और किफायती ऑप्शन है। 5.5 मीटर बनारसी साड़ी इस आउटफिट को बनाने के लिए पर्याप्त होगी। साड़ी के पल्लू को कुर्ती के ऊपरी हिस्से या स्लीव्स के बॉर्डर में यूज कर सकते हैं। वहीं साड़ी के मेन बॉडी पार्ट से प्लाजो या कुर्ती का बाकी भाग आसानी से बनाएं। स्ट्रेट कट या फिर शॉर्ट ए-लाइन कुर्ती का पैटर्न साड़ी के ब्रोकेड के साथ सुंदर लगेगी। वहीं आप प्लाजो को फ्लेयर्ड या स्ट्रेट दोनों तरह से बना सकते हैं। बनारसी फैब्रिक को खूबसूरत फिनिश देने के लिए सिल्क या कॉटन का अस्तर जरूर लगाएं, नहीं तो एक से दो बार पहनने में कपड़ा खींच जाएगा।

इसे भी पढ़ें- संस्कार और शालीनता की सास गाएगी गुणगान, ससुराल में पहनें 7 बनारसी साड़ी

कृति सेनन के इस आउटफिट को कैसे करें स्टाइल

मां की पुरानी साड़ी से जब आप ये खूबसूरत आउटफिट बना लें फिर इसे ऑक्सिडाइज सिल्वर जूलरी के साथ पेयर करें, क्योंकि ब्लैक और सिल्वर ब्रोक्रेड पर ऑक्सिडाइज जूलरी परफेक्ट मैच होगी। बड़े स्टेटमेंट ईयर कफ, हाथों में कफ ब्रेसलेट और स्टेटमेंट रिंग्स से लुक की खूबसूरती बढ़ाएं। इस आउटफिट के साथ नेकलेस न पहनें क्योंकि इसमें नेक के पास ज्यादा स्पेस नहीं है, तो नेकलेस बल्की लगेगा। हेयर स्टाइल में स्लीक साइड-पार्टेड पोनीटेल या टाइट जूड़ा इस आउटफिट को क्लीन और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है। मेकअप की बात करें तो स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स और हल्का हाइलाइटर फेस पर ‘मून-ग्लो’ इफेक्ट देगी। सिल्वर जूती या ब्रोकेड हील्स और आउटफिट की मैचिंग एक खूबसूरत पोटली बैग इस सेलिब्रिटी-स्टाइल आउटफिट को शादियों और त्योहारों के लिए परफेक्ट बनाएगी।

इसे भी पढ़ें- भारी-फूली बनारसी पुरानी, खरीदें नए जमाने की बनारसी टिश्यू साड़ी डिजाइंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे