
Blouse Designs: नवरात्रि से लेकर करवा चौथ और दीवाली जैसे फेस्टिवल एक के बाद एक आने वाले हैं। इस दौरान टेलर भैया के भाव बढ़े रहते हैं। वो ब्लाउज सिलने के लिए मना कर देते हैं या लंबा समय बताते हैं। ऐसे में आप टेलर की परेशानी झेलने की बजाय लेटेस्ट डिजाइन के रेडीमेड ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं, जो 1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे, जो लहंगा-साड़ी और किसी भी तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट संग हसीन लुक देंगे।
लहंगा-साड़ी के साथ बस्ट को फ्रेम लाइन करते हुए वी नेक या स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज साड़ी-लहंगा के साथ कमाल का लुक देते हैं। आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में लेस बॉर्डर से लेकर जरदोजी वर्क पर ऐसे डिजाइन की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। हालांकि आप जब भी इस तरह के ब्लाउज कैरी करें, ज्वेलरी और मेकअप सेटल रखें ताकि लुक खराब न हो और ब्लाउज स्टाइलिश दिखे।
ये भी पढ़ें- Hair Care: नेचुरल ब्यूटी के लिए बेस्ट ! घर पर रखीं इन चीजों से लें DIY आयुर्वेदिक हेयर स्पा
फेस्टिव सीजन में ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ बोल्ड लुक प्यारा लगता है। अगर आप भी लहंगा या साड़ी को यूनिक टच देना चाहती हैं तो सेलेब लुक रीक्रिएट करते हुए डीप नेक पर ब्लाउज कैरी करें। इन्हें सिलवाने से अच्छा आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं। बाजार में भी 1000 रुपए के अंदर ऐसी डिजाइन मिल जाएंगी। आप बन हेयर स्टाइल और चोकर नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट करें।
ये भी पढ़ें- Stitched Lehenga Sale: 2K के अंदर खरीदें 5 स्टिच लहंगा, करवा चौथ-दिवाली में लगेंगी अप्सरा
एक्ट्रेस हंशिका मोटवानी का हॉल्टर नेक ब्लाउज बहुत खूबसूरत लग रहा है। जहां उन्होंने मल्टीकलर साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज स्टोन वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। ये दिखने में काफी यूनिक है। आप इसे प्लेन साड़ी या फिर स्कर्ट के साथ टीमअप करें। यहां गले के ऊपर रंग-बिरंगे नगों की कढ़ाई है, जो लुक इंहेंस कर रहा है। ऐसे में आपको नेकलेस पहनने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इस ब्लाउज को स्ट्राइप बैक ग्लैमरस बना रही है।