
Contrast blouse for saree: नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होने वाली है। मां दुर्गा के आगमन पर महिलाएं 9 दिनों अलग-अलग रंगों के कपड़े पहनती हैं। यदि आप भी मां दुर्गा की पूजा लाल साड़ी पहन करने की सोच रही हैं तो क्यों ना थोड़ा सा स्टाइलिश दिखा जाए। पुरानी रेड साड़ी को नया लुक देते हुए उन्हें 5 तरह के ब्लाउज के साथ स्टाइल किया जा सकता है, आज हम आपके लिए ऐसे ही यूनीक आइडिया लेकर आए हैं जो नवरात्रि 2025 के दौरान खूबसूरत दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
रेड साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहनने का ट्रेंड अब जा चुका है। इसकी बजाय आप कुछ फैशनेबल ट्राई करें। अगर शिफॉन,साटन जॉर्जेट लाल साड़ी पहन रही हैं तो कंट्रास्ट लुक के लिए हैवी वर्क सफेद ब्लाउज पहनें। ये बहुत सुंदर लुक देता है। अगर साड़ी भारी है तो ब्लाउज सोबर रखें, इसके अलावा साड़ी सिंपल हैं तो ब्लाउज थोड़ा एंब्रॉयडरी वर्क पर चुनें।
रेड और ग्रीन कलर कॉम्बिनेशन कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना पसंद नहीं करती हैं, तो इसे नवरात्रि लुक के लिए चुन सकती हैं। यहां पर लाल बांधनी साड़ी को हैवी वर्क ग्रीन ब्लाउज मैचिंग चोकर नेकलेस और गजरे के सात स्टाइल किया गया है, जो वाकई में बहुत ट्रेडिशनल और खूबसूरत लुक दे रहा है।
ब्लैक ब्लाउज हर साड़ी के साथ मैच कर जाता है, अगर आप भी सेसी+ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो सोबर लाल साड़ी को हैवी वर्क ब्रालेट या फिर पैडेड ब्लाउज संग स्टाइल करें। लुक को एलीगेंट दिखाने के लिए मेकअप और ज्वेलरी मिनिमल रखें।
ये भी पढ़ें- अब टेलर के नखरे भूल जाइए! रु 300 से कम में खरीदें 5 रेड ब्लाउज डिजाइन
यदि आप पैसे खर्च करने के मूड में नहीं तो ज्यादा सोचने की बजाय रेड साड़ी को किसी भी गोल्डन ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये फैशन कभी ट्रेंड से बाहर नहीं होता है। आप चाहें तो पोल्की या फिर स्टोन नेकलेस संग लुक कंप्लीट करें।
ये भी पढ़ें- पीली साड़ी के साथ पहनें 3 कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन, नवरात्रि में निखरे रूप की होगी तारीफ
ऐसा कलर कॉम्बिनेशन बहुत कम देखने को मिलता है। आप पीले-नीले से हटकर किसी भी रेड कलर साड़ी को कॉटन फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं, ये आजकल बहुत पसंद किया जा रहा है। बाजार में रेडीमेड फ्लोरल ब्लाउज की कई वैरायटी पसंद के हिसाब से मिल जाएंगी।