
Why do Malls Not Have Windows: हम सभी हर दिन शहरों में कांच की बिल्डिंग और मॉल देखते हैं, जो शीशे से बनी होती है, इसमें खिड़कियां नहीं होती है। घर और दफ्तरों में आसानी से खिड़की देखने को मिल जाता है और बिना खिड़की के शायद ही कोई अपना घर बनाता होगा। लेकिन मॉडर्न आर्किटेक्चर की इन बिल्डिंग में खिड़कियां नहीं होती है, क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों है, कि बड़े बिल्डिंग और मॉल में खिड़कियां क्यों नहीं होती है। बता दें कि ये सिर्फ सुंदर दिखने या डिजाइन के लिए नहीं है, इसके पीछे तकनीकी, सेफ्टी, एनर्जी सेविंग और साइकोलॉजी से जुड़ी कारण है, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होगी।
कांच से बनी बिल्डिंग का सबसे बड़ा अट्रैक्शन उनका स्मूथ और यूनिफॉर्म लुक होता है। अगर इन बिल्डिंग में खिड़की बनाई जाए तो इनका ग्लास-फैसाड डिजाइन
टूट जाएगा और स्ट्रक्चर उतना अट्रैक्टिव नहीं लगेगा। शॉपिंग मॉल और कॉर्पोरेट बिल्डिंग्स को एक जैसी ब्रांडिंग और मॉडर्न अपील देने के लिए खिड़कियों की जगह सील्ड ग्लास लगाते हैं।
खिड़कियों से आने वाली धूप और हवा देखने में अच्छी लग सकती है, लेकिन बड़े स्पेस जैसे मॉल में ये टेंपरेचर के बैलेंस को बिगाड़ देती है। कांच की बिल्डिंग को खास तौर पर इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि अंदर का एसी और वेंटिलेशन सिस्टम ही तापमान और मॉइश्चर को कंट्रोल करे। खिड़कियां खोलने से यह बैलेंस खराब हो जाएगा और एनर्जी कंजप्शन बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।
इसे भी पढ़ें- जंग लगे बर्तन में खाना बनाने से शरीर में क्या होता है असर?
मॉल्स को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि ग्राहक ज्यादा देर तक अंदर रहें और शॉपिंग करें। खिड़कियां न होने की वजह से ग्राहक का ध्यान बाहर की दुनिया की ओर नहीं जाता और वह एंबियंस, लाइटिंग और ब्रांड्स पर फोकस करता है। यही कारण है कि मॉल्स में अक्सर Artificial Lighting और Air Conditioning पर ज्यादा फोकस किया जाता है।
बड़ी कांच की बिल्डिंग में सुरक्षा सबसे अहम होती है। अगर खिड़कियां बनाई जाए, तो हाई-राइज बिल्डिंग में उनका मेंटेनेंस करना मुश्किल हो जाएगा और साथ ही सेफ्टी रिस्क भी बढ़ जाएगा। मॉल में भी अगर खिड़कियां होंगी तो एक्सटर्नल डस्ट, स्मॉग और बाहर का शोर अंदर आएगा जिससे क्लीन और क्लियर एंबियंस बिगड़ जाएगा।
ग्लास बिल्डिंग और मॉल्स को HVAC सिस्टम (Heating, Ventilation, and Air Conditioning) के आधार और स्ट्रक्चर में बनाया जाता है। यह सिस्टम पूरे स्पेस में एक समान ऑक्सीजन और एयर क्वालिटी को मेंटेन रखता है। खिड़कियां खुली रहने से यह सिस्टम डिस्टर्ब होता है, इसलिए इन बिल्डिंग को पूरी तरह से सील रखा जाता है।
इसे भी पढ़ें- मटके के अंदर क्यों नहीं डालते हाथ, जानें इसके पीछे का कारण+नुकसान
FAQ-
प्रश्न 1. क्या कांच की बिल्डिंग में बिल्कुल खिड़कियां नहीं होती?
नहीं, कई बार इनमें फेक खिड़की डिजाइन या छोटे सील्ड वेंट्स होते हैं, लेकिन वे खुलते नहीं हैं।
प्रश्न 2. क्या बिना खिड़की के अंदर ऑक्सीजन की कमी नहीं होती?
नहीं, क्योंकि HVAC सिस्टम लगातार फ्रेश एयर सर्कुलेशन बना रहता है।
प्रश्न 3. क्या इससे बिजली का बिल ज्यादा नहीं आता?
हाँ, लेकिन एनर्जी-एफिशियंट ग्लास और सीलिंग टेक्नोलॉजी की वजह से यह पारंपरिक बिल्डिंग से ज्यादा कंट्रोल रहता है।