
जींस हर किसी की वार्डरोब का सबसे जरूरी हिस्सा होती है। लेकिन अक्सर ज्यादा पहनने से ये पुरानी, फीकी या आउटडेटेड लगने लगती है। अगर आप सोचते हैं कि पुरानी जींस का कोई काम नहीं तो रुकिए, क्योंकि थोड़ी क्रिएटिविटी और स्मार्ट ट्रिक्स से इसे आप एकदम ब्रांड न्यू लुक दे सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। बस घर पर मौजूद चीजों और थोड़ी-सी मेहनत से आपकी जींस फिर से ट्रेंडी और स्टाइलिश बन जाएगी। आइए जानते हैं 7 ऐसे मेकओवर ट्रिक्स, जिनसे आपकी पुरानी जींस एकदम नई जैसी दिखेगी।
अगर जींस का असली कलर फीका पड़ गया है, तो फैब्रिक डाई का इस्तेमाल करें। मार्केट में ब्लैक, नेवी ब्लू और ग्रे जैसे क्लासिक शेड्स आसानी से मिल जाते हैं। बस हल्के गर्म पानी में डाई मिलाकर जींस को उसमें डुबो दें। कुछ घंटों बाद धोकर सुखाएं और आपकी जींस बिल्कुल नई लगेगी।
और पढ़ें - चांद बूटा साड़ियों की 5 हैंडलूम डिजाइन, इस करवाचौथ करें ट्राई
आजकल डिस्ट्रेस्ड जींस बहुत ट्रेंड में है। आप कैंची और ब्लेड की मदद से घुटनों या थाई एरिया में हल्के-हल्के कट लगा सकते हैं। इसके बाद सैंडपेपर से रगड़कर फ्रे लुक दें। आपकी पुरानी जींस मिनटों में हाई-फैशन स्टाइल में बदल जाएगी।
पुरानी जींस को नया लुक देने का सबसे फंकी तरीका DIY पेंटिंग या पैचवर्क है। फैब्रिक पेंट से फ्लोरल, ज्योमेट्रिक या एब्सट्रैक्ट डिजाइंस बनाएं। अगर पेंटिंग नहीं करनी तो मार्केट से क्वर्की पैचेस या एम्ब्रॉयडरी पैच खरीदकर जींस पर सिलवा लें। इससे जींस यूनीक और स्टाइलिश दोनों लगेगी।
जींस के पॉकेट्स, घुटने या बॉटम हेम पर छोटे-छोटे पर्ल्स स्टिच या ग्लू करके लगाएं। पर्ल डिटेलिंग जींस को पार्टी-वियर और एलिगेंट टच देती है। चाहें तो सिर्फ एक साइड पॉकेट पर पर्ल्स लगाकर भी डिजाइनर फील ला सकती हैं।
और पढ़ें - रेड साड़ी को करें अपग्रेड, ट्राय करें 5 कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन
फैब्रिक या डेनिम पैच से हार्ट शेप काटकर जींस पर सिलवाएं। रेड, पिंक या व्हाइट हार्ट्स जींस पर बहुत क्यूट और स्टाइलिश लगते हैं। खासकर गर्ल्स और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ये फन-लुक आइडिया परफेक्ट रहेगा।
जींस की साइड्स पर कॉन्ट्रास्ट कलर स्ट्रैप्स या लेस लाइनिंग लगवाएं। स्पोर्टी और स्ट्रीट-स्टाइल लुक के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। आप रिबन या मिरर वर्क स्ट्रिप्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जींस के रिप्ड पार्ट पर लेस या नेट फैब्रिक अटैच करें। इससे जींस मॉडर्न और फेमिनिन दोनों लगेगी।