
Kareena Kapoor Silver Saree Looks: करीना कपूर खान जब भी किसी इवेंट या रेड कार्पेट पर दिखाई देती हैं, तो उनका फैशन लुक सोशल मीडिया पर छा जाता है। हाल में ही करीना बर्मिंघम (इंग्लैंड) में एक कार्यक्रम में पहुंचीं। जहां उन्होंने सिल्वर सीक्विन साड़ी से सबका ध्यान खींचा। वो ऐसे चमक रही थीं, मानो आसमान में कोई चांद जगमगा रहा है। इस साड़ी लुक में ग्लैम और एलिगेंस दोनों एक साथ नजर आया।
करीना ने इस मौके पर सीक्विन वर्क वाली शिमरी साड़ी पहनी है, जो उन्हें एक रॉयल और पार्टी-परफेक्ट लुक दे रही है। साड़ी का फॉल और शाइनिंग टेक्सचर हर मूवमेंट के साथ उनकी पर्सनालिटी को और ज्यादा निखार रहा है। बेबो बर्मिंघम में ज्वैलरी स्टोर लॉन्च के दौरान इस साड़ी लुक को अपनाया था। जो भी अदाकारा को देख रहा था, वो उनके हुस्न पर मोहित हो रहा था।
इस साड़ी को करीना ने हाई-नेक स्लीवलेस ब्लाउज (Kareena Kapoor Blouse Designs)के साथ कैरी किया है। ब्लाउज का कट और फिटिंग उनके फिगर को और ज्यादा ग्रेसफुल बना रहा है। इसका मॉडर्न कट और शिमरी फैब्रिक पूरे लुक को रेड-कार्पेट रेडी बना देता है।
और पढ़ें: डांडिया में लहंगे संग जोड़ें चांदबाली, स्टनिंग लुक के साथ होगी बजट फ्रेंडली
करीना ने अपने लुक को डैंगलिंग स्टोन ईयररिंग्स से कंप्लीट किया है, जिससे उनका आउटफिट और ज्यादा ग्लैमरस लग रहा है। उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स का चुनाव किया, जो इस शिमरी साड़ी के साथ बैलेंस्ड लुक दे रहा है। ओपन वेवी हेयरस्टाइल उनके पूरे अवतार को और ज्यादा एलीगेंट बना रहा है।
साड़ी के साथ करीना ने न्यूड हील्स पहनी हैं, जो उनकी हाइट और पर्सनालिटी दोनों को और एन्हांस कर रही हैं। आप भी करीना कपूर की तरह साड़ी स्टाइल बेस्टी की शादी में रिक्रिएट कर सकती हैं। अदाकारा के इस लुक को देखकर फैंस एक बार फिर बोल पड़े कि करीना की तरह कोई दूसरा नहीं। टाइमलेस ब्यूटी हैं वो।
इसे भी पढ़ें: 51 साल की उर्मिला मातोंडकर ने मिनी स्कर्ट में बरपाया कहर, Gen Z को दिया स्टाइल का लेसन